TV Adda: टीवी की इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है और जिस सीरियल ने टॉप में अपनी जगह बनाई है ना ही वो ‘अनुपमा’ है और ना ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। इन दोनों टीवी शो को पीछे करके 14वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में जिस शो ने टॉप किया है वो नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का शो ‘उड़ने की आशा’ है। वहीं एक और शो ‘लक्ष्मी का सफर’ ने भी टॉप 5 में एंट्री कर ली है। चलिए आपको बताते हैं टॉप 10 में कौन-कौन सा शो है और अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है का क्या हाल है?
उड़ने की आशा
टीआरपी चार्ट में टॉप पर विराजमान शो ‘उड़ने की आशा’ को 2.2 रेटिंग मिली है। इस शो ने अनुपमा को पछाड़ दिया है। नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर शो उड़ने की आशा फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
अनुपमा
रूपाली गांगुली का शो अनुपमा कभी हर हफ्ते की टीआरपी में टॉप पर रहता है। मगर लीप के बाद से टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते भी शो नंबर 2 पर था और इस हफ्ते भी ये टीवी शो नंबर 2 पर विराजमान है। शो को 1.9 रेटिंग मिली है।
लक्ष्मी का सफर
ये रिश्ता क्या कहलाता है को पछाड़कर इस टीवी शो ने नंबर 3 पर अपनी जगह बनाई है। पिछले हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर था। लोगों को शो का कॉन्सेप्ट पसंद आ रहा है। शो को 1.8 रेटिंग मिली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
रूही, अरमान और अभीरा का ट्रायंगल लोगों को खास नहीं पसंद आ रहा है, शो में जहां एक तरफ रूही की प्रेग्नेंसी का ट्रैक चल रहा है दूसरी तरफ चारू, अभीरा और कियारा का लव ट्रायगंल भी शो में दिखाया जा रहा है। इस हफ्ते शो को 1.8 रेटिंग मिली है।
इन शोज ने बनाई टॉप 15 में अपनी जगह
दीपिका सिंह, सानिका अमित, नमन शॉ और शुभम दिप्ता स्टारर शो मंगल लक्ष्मी इस हफ्ते पांचवें नंबर पर है। छठे नंबर पर जो शो है उसका नाम है जादू तेरी नजर। सातवें नंबर पर है एडवोकेट अंजलि अवस्थी। वहीं आठवें नंबर पर है झनक। नवें नंबर पर है धरती पुत्र नंदन। दसवें नंबर पर कलर्स टीवी का शो मन्नत है। वहीं 11वें नंबर पर लाफ्टर शेफ और 12वें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में शामिला है। राम भवन 13वें और 14वें नंबर पर वसुधा है।
उड़ने की आशा | 2.2 रेटिंग |
अनुपमा | 1.9 रेटिंग |
लक्ष्मी का सफर | 1.8 रेटिंग |
ये रिश्ता क्या कहलाता है | 1.8 रेटिंग |
मंगल लक्ष्मी | 1.7 रेटिंग |
जादू तेरी नजर | 1.6 रेटिंग |
एडवोकेट अंजलि अवस्थी | 1.5 रेटिंग |
झनक | 1.5 रेटिंग |
धरतीपुत्र नंदन | 1.4 रेटिंग |
मन्नत | 1.3 रेटिंग |