TV Adda: इस हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट सामने आ गई है। हम सभी ये जानने को बेताब रहते हैं कि आखिरकार इस हफ्ते किस टीवी शो ने बाज़ी मारी है। कभी नंबर 1 पर बरकरार रहने वाले टीवी शो ‘अनुपमा’ ने लगता है अपना चार्म खो दिया है। लगातार शो की टीआरपी डाउन हो रही है और अभी शो नंबर चार पर आ गया है। बिग बॉस 18 की टीआरपी भी डाउन हुई है, वहीं सीरियल ‘CID’ ने अच्छा परफॉर्म किया है। नंबर 1 पर कौन सा शो है और आपका पसंदीदा टीवी सीरियल किस नंबर पर है आइए आपको बताते हैं।
5- गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में नंबर 5 पर है। सीरियल कभी टॉप 2 में रहा करता था, लेकिन अब रजत और सवी की स्टोरी को पहले जैसा प्यार नहीं मिल रहा है। इस हफ्ते शो को 2.1 रेटिंग मिली है।
4- अनुपमा Anupamaa
रूपाली गांगुली का शो अनुपमा से दर्शक कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। पिछला कुछ समय इस शो के फेवर में नहीं रहा है, पहले जहां कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया वहीं अब न्यू लीड राही को रिप्लेस कर दिया गया। दर्शक पोस्ट लीप इस शो को पसंद नहीं कर रहे हैं। शो को 2.3 रेटिंग और 3.4 रीच इस हफ्ते मिली है और ये शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर 4 पर है।
3- एडवोकेट अंजलि अवस्थी Advocate Anjali Awashthi
श्रीतमा मित्रा और अंकित रायज़ादा का शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी धीरे-धीरे सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। शो पिछले कुछ समय से अनुपमा को पछाड़ने लगा है। शो की दिलचस्प कहानी लोगों को पसंद आ रही है और इस हफ्ते शो को 2.3 रेटिंग और 3.5 की रीच मिली है।
हॉरर-कॉमेडी मूवी Munjya के पार्ट 2 के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन आ रही है ‘महा मुंज्या’
2- ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ खूब पसंद किया जा रहा है। कहानी अभी अभीरा और अरमान के सेपरेशन के इर्द गिर्द घूम रही है। अरमान की मां के हाथों अभीर का एक्सीडेंट हो गया है और इस वजह से अभीरा और अरमान के बीच तनाव हो गया है। शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर 2 पर विराजमान है और शो को इस हफ्ते 2.3 रेटिंग औ र 3.7 रीच मिली है।
1- उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते टीआरपी चार्ट में नंबर 1 पर विराजमान है। कंवर और नेहा की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है। उड़ने की आशा को इस हफ्ते 2.6 रेटिंग और 3.7 रीच मिली है।
इनके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ़्ते फिर से छठे स्थान पर है। टप्पू-सोनू की शादी का ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है। वहीं कृषाल आहूजा और हिबा नवाब का शो झनक सातवें स्थान पर है। मंगल लक्ष्मी को आठवां स्थान मिला है। वहीं परिणीति को नौवां और शिव शक्ति को दसवां स्थान मिला है।