टीवी शो के इस हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड यानी टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। ऐसे में अब फैंस को यह पता चल जाएगा कि कौन-से शो ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है और कौन इस बार इस लिस्ट से बाहर हो गया है। बता दें कि टीआरपी लिस्ट से ही पता चलता है कि किसी सीरियल ने एक हफ्ते में कैसा परफॉर्म किया है और लोगों ने इसे कितना पसंद किया। हर बार की तरह इस बार भी ‘अनुपमा’ ने पहले नंबर पर अपना कब्ज़ा किया है। हालांकि, सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस इस बार टॉप 5 से बहार हो गया है।
अनुपमा का कब्जा कायम
राजन शाही के शो ने पिछले कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर अपना कब्जा किया हुआ है और इस बार भी यही शो नंबर वन बना हुआ है। शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसकी नई कहानी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस नए बदलाव ने दर्शकों को प्रभावित किया है और इस हफ्ते इसे 2.4 रेटिंग मिली है।
दूसरे नंबर पर भी राजन शाही का शो
बता दें कि अनुपमा के बाद दूसरे नंबर पर भी राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी जगह बनाई है। शो में अभिरा, रूही का प्रेग्नेंसी ट्रैक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, अभिरा और अरमान की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई है। इस हफ्ते इसे 2.2 रेटिंग मिली है।
गुम है किसी के प्यार में
इसके बाद तीसरे नंबर पर भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने अपनी जगह बनाई है। टीआरपी के मामले में शो भी धीरे-धीरे टॉप पोजिशन पर वापस आने की तैयारी में लगा हुआ है। इस वीक शो को 2.2 रेटिंग मिली है।

उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर ‘उड़ने की आशा’ ने फिर से इस हफ्ते चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। सचिन और सायली की केमिस्ट्री ने लाखों दर्शकों का दिलों को जीत लिया है। इस हफ्ते शो को 2.1 रेटिंग मिली है।
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
टॉप 5 में पांचवें स्थान पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी बनी हुई हैं। पिछले हफ्ते रेंटिंग डाउन होने के बाद अब शो फिर से टॉप फाइव में आ गया है। इस हफ्ते शो को 2.1 रेटिंग मिली है।