हाल ही अपनी न्यू हेयर कट और कलर को लेकर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त बॉलीवुड खबरों में लंबे समय तक चर्चा का विषय बनीं रहीं, लिहाजा अब एक बार फिर से सुर्खियों में शुमार हैं।
Also read: रियल लाइफ गर्लफ्रेंड के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे टाइगर श्रॉफ, जानिए कौन है उनकी Girl Friend
दरअसल, त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर अपने दादू यानी वेटेरन एक्टर सुनील दत्त के साथ फोटो शेयर की। त्रिशाला ने यह फोटो सुनील दत्त की बर्थडे एनीवर्सरी पर यानी 6 जून को अपलोड की।
Also Read: Bigg Boss-10 में नजर आ सकतीं कोहली को अनुष्का से दूर होने की सलाह देने वाली मॉडल कंदील
इस फोटो पर त्रिशाला ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा- Happy Birthday दादा जी…मैं अब भी विश्वास नहीं कि आप दूर चले गए हो। लेकिन मैं इतना जानती हूं कि हमें जरूर ऊपर से देख रहे हैं। मैं चाहती हूं कि आप यहां हों…मुझे आपकी सारी बातें याद हैं…मैं हर दिन आपको याद करती हूं I Love You..भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। वहीं दूसरी ओर संजय दत्त भी Instagram पर अपने पिता की एक पिक्चर शेयर की।
Also Read: xXx: The Return of Xander Cage में विन डीजल के साथ एक बार फिर से Hot दिखीं दीपिका