Trisha Krishnan-Mansoor Ali Khan Dispute: फिल्म ‘लियो’ के दो को-स्टार्स मंसूर अली खान और तृषा कृष्णनन के बीच का विवाद पिछले कुछ समय से चर्चा में है। मंसूर एक्ट्रेस पर विवादित टिप्पणी करके हैडलाइन्स में आए। उन्हें ट्रोल्स ने भी जमकर ट्रोल किया और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इस विवाद के बाद तृषा ने कहा कि वो मंसूर के साथ आगे काम नहीं करने वाली हैं। हालांकि, अब खबर सामने आ रही है कि एक्टर ने अपने बयान को लेकर एक्ट्रेस से माफी मांगी है। वहीं, सेशन कोर्ट में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को रद्द कर दिया गया है। विवादों के बाद मंसूर ने तृषा से माफी मांगने से इनकार कर दिया था। लेकिन, अब उनके सुर बदल गए हैं।
मंसूर अली खान ने आखिरकार ‘लियो’ की को-स्टार तृषा कृष्णन से माफी मांगी। रमेश बाला ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें मंसूर का बयान लिखा है, ‘मेरी को-स्टार तृषा, मुझे माफ कर देना। ईश्वर मुझे मौका दें कि मैं आपकी शादी में आशीर्वाद दे सकूं। आमीन।’ इस पोस्ट के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहा है। कोई उनके बयान पर गुस्सा निकाल रहा है तो कोई उनके माफी मांगने से खुश हैं।
मंसूर अली खान ने क्या दिया था बयान?
आपको बता दें कि मंसूर अली खान और तृषा ने साथ में फिल्म ‘लियो’ में काम किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने उनके साथ एक भी सीन शूट नहीं किया था। ऐसे में सीन शूट ना किए जाने की वजह से एक्टर ने अपनी को-एक्ट्रेस पर विवादित टिप्पणी की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंसूर ने कहा था कि ‘जब उन्होंने सुना था कि वो तृषा के साथ काम कर रहे हैं तो उन्होंने सोचा कि फिल्म एक बेडरूम सीन होगा और मंसूर ने सोचा था कि वो उन्हें भी उसी तरह से बेडरूम में ले जाएंगे जैसे बाकी फिल्मों में अभिनेत्रियों को लेकर गए हैं। एक्टर ने कई सारे रेप सीन किए हैं और इसे वो खुद के लिए नया नहीं मानते हैं। लेकिन, यहां कुछ अलग हुआ। कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर मेकर्स ने तृषा को दिखाया तक नहीं।’
तृषा ने लगाई क्लास
इसी के साथ ही तृषा कृष्णनन ने मंसूर अली खान की क्लास भी लगाई थी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दे तरीके से बात की और मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। वो भले ही कामना करते रहें। मगर मैं आभारी हूं कि मैंने कभी उनके जैसे दयनीय व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया है। मैं इसका ध्यान रखुंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी ना हो। उनके जैसे लोग मानव जाती का नाम खराब करते हैं।’
