बीते कुछ दिनों से साउथ इंडियन एक्ट्रेस तृषा कृष्णन तमाम विवादों को लेकर चर्चा में हैं। पहले उनके को-एक्टर मंसूर अली खान ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और फिर एआईएडीएमके नेता एवी राजू ने एक्ट्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। दरअसल तृषा ने राजनेता एवी राजू के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। जिसकी कॉपी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की है।

एक्ट्रेस ने X (पूर्व ट्विटर) पर राजू को भेजे गए नोटिस की तस्वीरें शेयर की हैं। नोटिस के मुताबिक, राजू के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है।

नोटिस में तृषा ने राजू के सामने कई मांगें रखी हैं। एक्ट्रेस ने राजू से सार्वजनिक तौर पर इसी तरह की टिप्पणी करके उनकी छवि को और खराब करने से बचने को कहा है। इसके साथ ही तृषा ने उनसे इंटरनेट से उन सभी रिपोर्टों और वीडियो को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है जो उनकी टिप्पणियों पर आधारित हैं।

उन्होंने राजू से नोटिस मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर उनसे माफी मांगने को भी कहा है। माफी को पांच लाख से अधिक प्रसार वाले प्रमुख तमिल और अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित किया जाना चाहिए। राजू को यूट्यूब पर एक माफी वीडियो भी जारी करना होगा। मांगों को पूरा करने में विफल रहने पर, तृषा ने राजू को  आपराधिक कार्यवाही की धमकी दी है।

क्या है मामला?

दरअसल  एआईएडीएमके नेता एवी राजू ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए तृषा पर भद्दे आरोप लगाए थे। उन्होंने हिंट देते हुए कहा था कि एक्ट्रेस को 2017 में एक राजनेता से सेक्शुअल फेवर के लिए पैसे मिले थे। राजू के इस बयान पर तृषा के फैंस भी भड़के थे, इसके साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी उनकी खूब आलोचना की।