त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत ने हर किसी को काफी हैरान किया है। बीजेपी ने यहां अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए 35 सीटों पर कब्जा किया है, वहीं गठबंधन सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 8 सीटें जीती हैं। बीजेपी की इस जबरदस्त जीत पर टीवी की मशहूर अभिनेत्री सौम्या टंडन ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को ट्विटर पर बधाई दी। सौम्या के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया, तब रिजिजू ने ट्रोल्स को बोलती बंद कर देने वाला जवाब दिया। दरअसल, सौम्या ने कहा, ‘किरेन रिजिजू जी त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई। आप इसके हकदार थे।’ इस पर अमरेश दास नाम के यूजर ने ट्वीट कर कहा, ‘गोरी मैम पॉलिटिक्स भी फॉलो करती हैं।’ इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया, ‘क्यों नहीं? यह बहुत ही अच्छी बात है कि सौम्या जैसी सुंदर और प्रतिभाशाली महिला को सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के बारे में जानकारी है।’ रिजिजू के ट्वीट को लोगों ने काफी पसंद किया और उनकी बात से सहमति भी व्यक्त की। बता दें कि सौम्या टंडन एंड टीवी के मशहूर कार्यक्रम ‘भाबीजी घर पर हैं…’ में अनिता भाभी का किरदार निभाती हैं, इस शो में उन्हें ‘गोरी मैम’ भी कहा जाता है।
Dear @amu25101986 why not? It's nice that talented & extremely beautiful @saumyatandon has a grip on socio-political issues too
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 3, 2018
Yes absolutely true Sir
— Rahul Pathak (@iamrahulpathak) March 3, 2018
Extremely beautiful …..awhhh ,sir bhi Gori mem ke admirer hain …superbbbb
— शारांश® (@bhagyavidhata13) March 3, 2018
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव का नतीजा शनिवार को आया। त्रिपुरा में बीजेपी के गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की। त्रिपुरा में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘त्रिपुरा के मेरे भाइयों बहनों ने जो किया वह अविश्वसनीय है। उनके इस समर्थन और प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम त्रिपुरा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ वहीं नागालैंड में भी बीजेपी और एनडीपीपी के गठबंधन ने 29 सीटों पर कब्जा किया। मेघालय में कांग्रेस 21 सीटें जीतने में कामयाब रही, वहीं एनपीपी ने 19 सीटें जीती है। अन्य के खाते में 17 सीटें और बीजेपी के खाते में केवल 2 सीटें ही आ सकी हैं। मेघालय में कांग्रेस को भले ही पूर्ण बहुमत नहीं मिला, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। मेघालय कांग्रेस के अध्यक्ष विंसेंट पाला और महासचिव सीपी जोशी ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।