बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में जहां एक्टर का गुस्सैल और एक्शन वाला अंदाज देखने के लिए मिला। इसे लोगों ने काफी पसंद किया। उनके एक्शन अवतार की छोटी क्लिप को भी फैंस ने ट्विटर पर जमकर शेयर किया। इन सबके साथ ही एक्टर का इंटीमेट सीन भी काफी चर्चा में है। उन्होंने एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के साथ बोल्ड सीन किए थे। इनके न्यूड वीडियो तक की छोटी क्लिप को लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इसे लेकर लोगों ने एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया और इस पर अब उन्होंने अपना रिएक्शन दिया। साथ ही बताया कि इंटीमेट सीन कैसे शूट किया गया।
तृप्ति डिमरी और रणबीर कपूर के इंटीमेट सीन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस पर एक्ट्रेस को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। इस पर काफी हंगामा मचा। इस पूरे हंगामे को लेकर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी और हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो काफी खुश हैं कि लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया। उनका मानना है कि 90 प्रतिशत लोगों ने उनकी और इंटीमेट सीन की तारीफ की है। एक्ट्रेस मानती हैं कि 10 प्रतिशत लोगों ने उनकी आलोचना की।
तृप्ति बोलीं- ‘कुछ गलत नहीं किया…’
तृप्ति डिमरी ने कहा कि वो एक्टर अपनी मर्जी से बनी हैं। उन पर किसी ने कोई दबाव नहीं बनाया। इंटीमेट सीन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक एक्ट्रेस हैं और सभी रोल को करना चाहती हैं। तृप्ति मानती हैं कि वो इस तरह का रोल करने में सहज थीं और उनके आस-पास के लोग भी कंफर्टेबल थे। वो मानती हैं कि उन्होंने इंटीमेट सीन करके कुछ गलत नहीं किया है और आगे भी इस तरह के रोल करती रहेंगी।
कैसे शूट हुआ तृप्ति और रणबीर का इंटीमेट सीन?
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने ये भी बताया कि रणबीर कपूर के साथ उनका इंटीमेट सीन कैसे शूट हुआ था? एक्ट्रेस ने बताया कि जब रणबीर के साथ उनका न्यूड सीन शूट हो रहा था तो सेट पर केवल चार लोग ही थे। सीन को शूट करते वक्त सिर्फ रणबीर, तृप्ति, संदीप वांगा रेड्डी और डीओपी सेट पर मौजूद थे। इस सीन को शूट किए जाने के दौरान जिस व्यक्ति की जरूरत नहीं थी वो नहीं था। सभी लोगों ने इसे शूट करने में कंफर्ट तरीके से शूट किया। यहां तक कि उनसे पांच-पांच मिनट में पूछा जा रहा था कि क्या वो ठीक हैं? उनसे बार-बार पूछा जा रहा था कि उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस सीन को शूट करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उनके लिए ये सब काफी आरामदायक रहा।
आपको बता दें कि ‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी ने छोटा सा रोल किया था। मगर, उनका छोटा किरदार ही कमाल का रहा है, जिसने मूवी में पूरी लाइमलाइट को ही चुरा लिया। उनका किरदार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से भी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। उन्होंने जोया का रोल प्ले किया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें नेशनल क्रश का टैग तक दे दिया है।