XXX, Gandi Baat 4, Flora Saini : गंदी बात सीजन 4 में नजर आ चुकीं फ्लोरा सैनी ने कुछ वक्त पहले एक डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे। फ्लोरा ने बताया था कि वह एक ऐसे इंसान के साथ रिलेशनशिप में थीं जो कि पहले से ही शादीशुदा था, और इस बारे में उस व्यक्ति ने उन्हें कुछ नहीं बताया था। फ्लोरा ने फिल्म डायरेक्टर गौरांग दोषी पर ये आरोप लगाया था। इतना ही नहीं फ्लोरा ने ये भी बताया था कि वेलेंटाइन नाइट के दौरान उनके बीच कहा सुनी हो गई थी, जिसमें गौरांग ने उनसे हाथापाई की और उनका जबड़ा भी तोड़ दिया था।
फ्लोरा ने कहा था कि जबड़ा तोड़ना तो फिल्म का आखिरी सीन था यानी क्लाइमेक्स था। इससे पहले काफी देर तक उनके साथ मारपीट की गई थी। दीवार और आंखे जैसी फिल्में बना चुके गौरांग को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि वह पहले से शादीशुदा थे और इस बारे में बिना बताए वह इस रिलेशनशिप में आए। फ्लोरा ने ये भी बताय़ा था कि गौरांग ने इस बीच उनपर लिव इन में रहने का प्रेशर डाला औऱ काम छोड़ने के लिए भी कहा था।
भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरा ने बताया था कि डायरेक्टर गौरांग आए दिन उनसे मारपीट करते रहते थे। वेलेंटाइन नाइट में बात इतनी बढ़ गई कि गौरांग ने एक्ट्रेस का जबड़ा तोड़ दिया। इस घटना के बाद फ्लोरा चुप नहीं रहीं और साल 2007 में पुलिस के पास जाकर उन्होंने गौरांग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फ्लोरा ने इस घटना के बारे में अपने फेसबुक अकाउंट में भी पोस्ट के जरिए जिक्र किया था।
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘उस वक्त मैं गौरांग से प्यार करती थी। साल 2007 वेलेंटाइन की रात उसने मेरे साथ इतनी मारपीट की कि मेरा जबड़ा तोड़ दिया। वह आए दिन मारपीट करता था। मैं गौरांग दोषी को डेट कर रही थी। एक साल से ये सब झेल रही थी।’
एक्ट्रेस ने बताया था कि उस वक्त वह इसलिए चुप रही थीं क्योंकि उन्हें लग रहा था कि पावरफुल आदमी से भिड़ना बेकार है, उनकी बात पर कोई भरोसा नहीं करेगा। बता दें, एक्ट्रेस फ्लोरा हाल ही में सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज आर्या में नजर आईं हैं। अपने इंस्टाग्राम से फ्लोरा ने Aarya के सेट से कई तस्वीरें भी शेयर कीं हैं।