XXX Web Series, Gandii Baat 4, Alt Balaji: टीवी एक्ट्रेस गरिमा जैन सादगी से लेकर बोल्डनेस तक का हर अवतार स्क्रीन पर फैंस को दिखा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने ‘महाभारत’ में भी काम किया तो वहीं गरिमा ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ सीजन 4 (Gandii Baat 4) और XXX 2 वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं गरिमा जैन एक Guinness Book of World Record होल्डर हैं। जी हां, साल 2009 में गरिमा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। गरिमा ने 9 मिनट 2 सेकेंड के अंदर 1000 राउंड्स मारे थे और ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
गरिमा में औऱ भी टैलेंट है, जी हां, गरिमा एक क्लासिकल ट्रेंड सिंगर भी हैं। तो वहीं वह एक कथक डांसर भी हैं। बता दें, गरिमा कलर्स का शो ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो में गरिमा के साथ रूबिना दिलेक (Rubina Dilaik) और विवान (Vivian Dsena) भी थे। गरिमा महाभारत के अलावा दोस्ती..यारियां..मनमर्जियां में भी काम कर चुकी हैं।
एक्ट्रेस ने जब ‘गंदी बात’ साइन किया था, तब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने रिवील किया था कि पहले उन्होंने जब कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था, उस वक्त उन्हें कुछ इशूज थे। वह बोल्ड सीन को लेकर ज्यादा कंफर्टेबल नहीं थीं। मेकर्स से इस बारे में गरिमा ने बात की थी। वहीं मेकर्स ने भी उनकी इस झिझक को अच्छेसे समझा और कॉपरेट किया। बाद में एक्ट्रेस को कंफर्टेबल फील कराने के लिए सेट पर सिर्फ फीमेल मेंबर्स को ही रखा गया।
इसके बाद गरिमा जैन ने ऑल्ट बालाजी की XXX वेब सीरीज के दूसरे सीजन में भी काम किया। गरिमा के मुताबिक इस तरह के सीन करने से उनकी पर्सनल लाइफ भी अफेक्ट हुई औऱ उनका रिश्ता भी टूट गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘मेरे और राहुल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। हम एक दूसरे को बहुत कम समय दे रहे थे जिस वजह से दूरियां भी बन गईं। हम दोनों ही अलग-अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे। इसके अलावा राहुल मेरे छोटे कपड़ों और इंटिमेट सीन से भी असहज रहते थे। इस पर हम दोनों ने पहले तो मिलकर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई और हमने आगे बढ़ने का फैसला किया।’