बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रमोश में जोरों शोरों से लगी हुई है। इस फिल्म में माधुरी के किरदार को पहले श्रीदेवी निभाने जा रही थीं। लेकिन फरवरी में श्रीदेवी के निधन के बाद ये रोल माधुरी की झोली में आ गिरा था। माधुरी ने इस बाबत कहा कि जो भी हुआ उसे मानना बड़ा ही मुश्किल था। माधुरी ने कहा- ‘यह मेरे लिए बहुत ही शॉकिंग था। इस रोल के आने पर भी मैंने पूछा कि आप वाकयी चाहते हैं कि मैं इस रोल को करूं? फिल्ममेकर भी परेशान थे। लेकिन सबको आगे बढ़ना था। एक इंसान होने के नाते यह करना बेहद मुश्किल था। लेकिन एक एक्टर होने के नाते- आपके हाथ में स्क्रिप्ट है, आप रोल जानते हो। लेकिन सच बहुत ही मुश्किल था।’
बता दें, इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है। फिल्म में अनिल कपूर, अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जॉनी लीवर, बोमिन इरानी, माधुरी दीक्षित और संजय मिश्रा भी हैं। यूएई में फिल्म 21 फरवारी को रिलीज होने वाली है। वहीं देश भर में फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।
माधुरी इंद्र कुमार के साथ पहले भी कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बेटा, राजा और दिल जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘बेशक, हमारा बहुत पुराना रिश्ता है जो आज भी बरकरार है। टोटल धमाल की जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तभी मैं समझ गई थी कि फिल्म में भरपूर धमाल होने वाला है। इंद्र कुमार के अलावा अजय देवगन के साथ भी इससे पहले ये रास्ते हैं प्यार के में काम कर चुकी हूं। जावेद जाफरी भी हैं फिल्म में। उनके साथ 100 डेज कर चुकी हूं। जॉनी लीवर के साथ तो कई फिल्में की हैं।’