Total Dhamaal Box Office Collection: कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब सिद्ध हुई है। ऐसे में दर्शकों के बीच ये फिल्म काफी ट्रेंड कर रही है। अभी भी इस फिल्म को दर्शक अपनी पूरी फैमिली के साथ जाकर सिनेमाघरों में देखना पसंद कर रहे हैं। फैमिली एंटरटेनमेंट का फुल डोज फिल्म ‘टोटल धमाल’ तीसरे वीक में भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कलेक्शन कर रही है। ट्रेड एनेलिस्ट के अनुसार तीसरे वीक के शुक्रवार को फिल्म ने 1.70 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म ने कमाए 2.76 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा रहा 3.95 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म ने कमाए 1.40 करोड़ रुपए। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 1.15 करोड़ रुपए। वहीं बुधवार को फिल्म ने 1.10 करोड़ रुपए का आंकड़ा जुटाया। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 144.66 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इसके अलावा फिल्म ओवरसीज मार्केट में 43 करोड़ 32 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म 200 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

ट्रेड एनेलिस्ट जोगिंदर टुटेजा के मुताबिक पहले वीक में फिल्म टोटल धमाल ने 94.55 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे वीक में फिल्म ने 38.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बता दें, माधुरी दीक्षित के करियर की ये पहली ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ की कमाई करने के बाद अब 200 करोड़ रुपए की कमाई भी कर ली है।

22 फरवरी को रिलीज हुई टोटल धमाल ने अपने 20वें दिन पर 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म मल्टीस्टार्स से सजी है ऐसे में दर्शक फिल्म के हर  फ्रेम में कुछ नया और खास देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सिनेमाघरों में पेरेंट्स अपने बच्चों को भी ये फिल्म दिखाने के लिए ले जा रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)