Total Dhamaal Box Office Collection Day 5: इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। रोमांटिक क्रेजी कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन, अरशद वारसी, बोमन इरानी और जावेद जाफरी जैसे बड़े सितारें हैं। फिल्म में सारे सितारे मिलकर धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। यह मल्टीस्टारर फिल्म अब तक 70 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म 62 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 20.40 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 25.50 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं सोमवार को फिल्म ने 9.85 करोड़ रुपए कमाए। मंगलवार को फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म ने टोटल -81 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

बता दें, वीकेंड पर तो फिल्म ने धमाकेदार कमाई की है। अब वीकडेज में भी दर्शक भारी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को फिल्म कितनी कमाई करती है, इस बारे में जानकारी आना अभी बाकी है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक- ‘मेट्रो में फिल्म अच्छा कमा रही है।’ तरण अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए लिखते हैं- ‘फिल्म टोटल धमाल है, फुल एंटरटेनिंग मूवी है। सिनेमाघरों की स्क्रीन्स पर फिल्म का जादू चल रहा है। फिल्म की टिकट्स भी नॉर्मल हैं।’

साथ ही तरण कहते हैं- ‘वीकेंड में फिल्म ने खूब धमाल मचाया है। डे 4 में भी फिल्म कुछ ऐसा ही कमाल करेगी। इस रिदम को मेंटेन करने की जरूरत है।’ फिल्म टोटल धमाल ओवर सीस भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। फिल्म ने ढेरों कमा कर सबको चौंका दिया है। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 3.410 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं। इंडियन करंसी के हिसाब से फिल्म अब तक 24.16 करोड़ ओवरसीस कमा चुकी है। ब्रेक अप की बात करें तो USA+कनाडा -981 हजार डॉलर, UAE+GCC-1.12 मिलियन डॉलर, UK- 322 हजार डॉलर, ऑस्ट्रेलिया-241हजार डॉलर और RoW -746 हजार डॉलर कमा लिए हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)