Total Dhamaal Box Office Collection Day 3: माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अजय देवगन स्टारर टोटल धमाल दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। ऐसे में फिल्म देखने दर्शक सिनेमाघरों में तेजी से पहुंच रहे हैं। उतनी ही तेजी से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी बरकत हो रही है। टोटल धमाल अपने ओपनिंग वीकेंड पर 62 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

यह फिल्म 2019 में मात्र तीन दिन में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। बता दें, रणवीर सिंह की गली बॉय ने 3 दिन में 51.15 करोड़ रुपए कमाए थे।फिल्म टोटल धमाल ने शुक्रवार को 16.50 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था। वहीं शनिवार को फिल्म ने कमाए 20.40 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म ने 25.50 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हो गया है-62.40 करोड़ रुपए।

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी ‘टोटल धमाल’ कमाल कर रही है। अपने ओपनिंग डे पर फिल्म 8.74 (1.23 मिलियन डॉलर) करोड़ रुपए कमा चुकी है। ब्रेकअप की बात करें तो- यूएस+ कनाडा में फिल्म ने 235 हजार डॉलर, यूएई+ GCC में 700 हजार डॉलर, यूके में 93 हजार डॉलर, ऑस्ट्रेलिया में 70 हजरा डॉलर और न्यूजीलैंड में 30 हजार डॉलर कमा चुकी है।

फिल्म टोटल धमाल में माधुरी, अजय और अनिल के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, बोमन इरानी और जावेद जाफरी भी हैं। ये सभी बड़े सितारे मिल कर इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। हालांकि फिल्म का प्लॉट कुछ कुछ पुराना सा ही है। लेकिन फिल्म में नए सितारों की चमक और डायलॉग की हेराफेरी दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रही हैं। इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पूरी तरह से मुनाफे में चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ तो क्या 200 करोड़ के क्लब में भी जल्दी अपना नाम दर्ज करा लेगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)