ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स भी इन प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा निवेश करने लगे हैं। इतना ही नहीं, फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों ने भी अपना ओटीटी डेब्यू किया। लेकिन आज उन चुनिंदा टीवी सितारों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने ओटीटी की बोल्ड डिमांड से खुद को दूर रखा और ऐसे कई प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया, जिनमें उन्हें मर्यादा से समझौता करना पड़ता। आइए फिर इन सितारों की पूरी लिस्ट देख लेते हैं।
एरिका फर्नांडिस
कसौटी जिंदगी की 2 में प्रियंका रॉय की भूमिका निभाने वाली एरिका फर्नांडिस को टीवी पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। हाल ही में उन्होंने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के साथ टीवी पर दमदार कमबैक किया। एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने कई वेब सीरीज के ऑफर ठुकरा दिए, क्योंकि उनमें हद से ज्यादा अनावश्यक बोल्ड सीन थे।
हिबा नवाब
झनक सीरियल के जरिए हिबा नवाब ने लोगों को दीवाना बनाया। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हिबा भी खुद को बोल्ड कंटेंट की वजह से ओटीटी से दूर रखती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहती हैं, लेकिन इंटीमेट सीन देने में थोड़ा असहज हैं।
यह भी पढ़ें: न शादी का शोर, न मेहंदी पर नाम, इस एक्ट्रेस ने ऐसे रचाई थी सबसे सीक्रेट वेडिंग
गौहर खान
बिग बॉस की विनर रह चुकी गौहर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी कई डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम करने से इनकार किया है। गौहर का मानना है कि वह उस तरह के रोल को चुनना पसंद करती हैं, जिन्हें वह स्क्रीन पर पूरे आत्मविश्वास के साथ निभा सकें। अगर वह किसी किरदार से कनेक्ट नहीं कर पाती हैं, तो वह उसे करने में भोरसा नहीं रखतीं।
पवित्रा पुनिया
ये है मोहब्बते और नागिन जैसे सीरियल में काम करके लोगों के बीच मशहूर हुई पवित्रा पुनिया किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस में भी एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। पवित्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड सीन्स देने के मामले में वह भी खुद को पीछे खींच लेती हैं। इस बारे में एक्ट्रेस का कहना है कि वह केवल अपने कंफर्ट लेवल से मैच होने वाले रोल ही करती हैं।
