Top Ott Release This Week: मई का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आपका घर से बाहर निकलने का कोई प्लान नहीं है और आप घर पर बोर भी हो रहे हैं। तो मई के अंतिम सप्ताह में नई हिंदी वेब सीरीज़ और फिल्मों की एक रोमांचक लाइनअप के लिए तैयार हो जाइए।

ओटीटी के विभिन्न प्लेटफार्मों पर रिलीज़ की लहर लेकर आई है। नेटफ्लिक्स और डिज़्नी+हॉटस्टार से लेकर प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी पर हर किसी की पसंद के मुताबिक कंटेंट मौजूद है। OTT प्लेटफॉर्म पर इस हफ्तें कई मच-अवेटेड बॉलीवुड फिल्में और नई ओरिजनल वेब सीरीज स्ट्रीम होंगी।

जिसमें थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा, सस्पेंस से भरी कहानियां और एक्शन से भरपूर रोमांच शामिल हैं। तो पॉपकोर्न के साथ इस सप्ताह के अंत में इन फिल्मों और सीरीज को देखने के लिए तैयार हो जाइए। आइए आपको बताते हैं इस सप्ताह की पूरी लिस्ट

भेड़िया

बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी भेड़िया फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे। अब वरुण धवन और कृति सनोन अभिनीत फिल्म भेड़िया को आखिरकार ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। क्रिएचर-कॉमेडी फिल्म 26 मई को रिलीज होने वाली है, Jio Cinema पर देख सकते हैं।

किसी का भाई किसी की जान

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल जैसे कलाकार है। फिल्म जी 5 पर 26 मई को रिलीज होगी।

सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3

सिटी ऑफ़ ड्रीम्स का बहुप्रतीक्षित तीसरा सीज़न 26 मई, 2023 को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है। नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस सीरीज के राजनीतिक-ड्रामा के पिछले दो सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसलिए नेटिजन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अगला सीजन कैसा होने वाला है।

ब्लड एंड गोल्ड

इसमें रॉबर्ट मासर, अलेक्जेंडर शीर, मैरी हैके और अन्य स्टार्स हैं। ये 26 मई, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद के युग में सेट है। इसे बिल्कुल भी मिस मत करिएगा।

सिटाडेल

प्राइम वीडियो पर प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडन की वेब सीरीज सिटाडेल का छठा और आखिरी एपिसोड रिलीज किया जाएगा. यह स्पाइ सीरीज है, जिसमें प्रियंका एक स्पाइ के किरदार में हैं