इन दिनों सिनेमाघरों सनी देओल की गदर 2 धमाल मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी के साथ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी फुल ऑन एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन कंटेंट मौजूद है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़्नी+हॉटस्टार और एमएक्स प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर सुष्मिता सेन की ताली से लेकर दुलकर सलमान की ‘गन्स एंड गुलाब्स’ रिलीज हो चुकी हैं।
तो चलिए बताते हैं इस हफ्ते कौन कौन सी फिल्में और वेब सीरीज आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रही है।
ताली
रवि जाधव द्वारा निर्देशित बायोपिक ड्रामा ताली जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाई है।
गन्स एंड गुलाब
बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक गन्स एंड गुलाब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन दैवेया और आदर्श गौरव जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म मशहूर अमेरिकन सीरीज ‘मिसफिट्स ऑफ द वर्ल्ड’ से इंस्पायर्ड है। इस फिल्म को राज एंड डीके लेकर आए हैं।
मास्क गर्ल
कोरियन थ्रिलर टीवी सीरीज मास्क गर्ल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो फेशियल अपीरियंस को लेकर काफी इन्सिक्योर है।
द मॉन्की किंग
एनिमेटिड फैमिली कॉमेडी सीरीज द मॉन्की किंग नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड
यह सीरीज अमेजन प्राइम रिलीज हो चुकी है। यह इंडो-कनाडियन सिंगर एपी ढिल्लों की जर्नी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज है।
डेप वर्सेस हार्ड
पॉपुलर हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और एंबर हर्ड के केस पर बनी डॉक्यू सीरीज ‘डेप वर्सेस हार्ड’ 16 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। ये वेब सीरीज 3 पार्ट में रिलीज की जाएगी।
द चूजन वन
नेटफ्लिक्स पर एक जबरदस्त टीवी सीरीज द चूजन वन रिलीज हुई है। इस सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। यह एक ऐसे 12 साल के लड़के की कहानी है जिसे अलौकिक शक्तियां मिल जाती हैं।
