Top Ott Release: मई के पहले हफ्ते में सिनेमाघरों में इन दिनों सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है।

वहीं मई में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर भी रिलीज हुई हैं। जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। मई के पहले हफ्ते में जहां ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘विक्रम वेधा’ सहत कई बड़ी फिल्मों और शोज में दर्शकों को भरपूर्ण मनोरंजन किया।

वहीं अब मई में कई और फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। जिसका मजा आप अपने फैमिली के साथ उठा सकते हैं। क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर के साथ इस लिस्ट में तमाम फिल्में और सीरीज हैं। तो चलिए एक बार नजर डालिए इस लिस्ट पर।

कटहल

सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘कटहल’ 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में रहस्य और ढेर सारी कॉमेडी देखने को मिलेी। इसमें राजपाल यादव का अलग ही अंदाज आप देख सकेंगे। फिल्म में सान्या एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी। कटहल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे पसंद भी किया जा रहा है।

बंदा

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो चुका है। आसाराम बापू ट्रस्ट की ओर से ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है। यह फिल्म 23 मई 2023 को ZEE5 पर प्रीमियर होगी।

भेड़िया

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ का दर्शक ओटीटी पर रिलीज होने का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 25 मई को जीयो वूट पर रिलीज हो रही है।

भोला

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म वैसे तो प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। लेकिन अभी यह फिल्म रेंट पर उपलब्ध है। इसे देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। वहीं खबरों की मानें तो फिल्म मई के अंत तक प्राइम पर रिलीज कर दी जाएगी। 25 मई से 30 मई के बीच में इसकी रिलीज डेट का अंदाजा लगाया जा रहा है।