इन दिनों सिनेमाघरों में सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी मनोरंजन का फुल डोज मौजूद है।
जहां मई के पहले हफ्ते में ‘सास बहु और फ्लेमिंगों’ से लेकर ‘तू झूठी में मक्कार’ तक कई बड़ी और अच्छी सीरीज और फिल्में देखने को मिलीं। तो वहीं अब मई के दूसरे हफ्ते में एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5 और जियो सिनेमा सहित कई ओटीट प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस-थ्रिलर, कॉमेडी का तड़का लगने वाला है।
इस हफ्ते सान्या मल्होत्रा की कटहल से लेकर मनोज बाजपेयी की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ तक कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। जिसका मजा आप अपने फैमिली के साथ उठा सकते हैं। क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर के साथ इस लिस्ट में तमाम फिल्में और सीरीज हैं। तो चलिए एक बार नजर डालिए इस लिस्ट पर।
कटहल
नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी फिल्म कटहल 19 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन यशोवर्धन मिश्रा ने किया है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं। फिल्म में सान्या पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं। राजपाल यादव, अनंत वी जोशी, विजय राज और बृजेंद्र काला अहम किरदारों में दिखेंगे।
सिर्फ एक बंदा काफी है
मनोज बाजपेयी की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ जी5 पर 19 मई को स्ट्रीम की जा रही है। अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित फिल्म में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस में मनोज एक वकील के किरदार में हैं।
कच्चे लिम्बू
कच्चे लिम्बू फिल्म जिओ सिनेमा पर 19 मई को आ रही है। इसमें राधिका मदान, रजत बरमेचा और आयुष मेहरा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह मेरी फैमिली सीजन 2
अमेजन मिनी टीवी पर यह मेरी फैमिली का दूसरा सीजन 19 मई को स्ट्रीम किया जा रहा है। यह सीजन 90s के जाड़ों में अवस्थी फैमिली की गुनगुनी मस्ती दिखाएगा।
एजेंट
बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने के बाद अखिल अक्किनेनी अपनी आने वाली फिल्म ‘एजेंट’ के ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह एक तेलुगु भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर 19 मई 2023 को रिलीज होने जा रही है।