साल 2022 खत्म होने को है और मनोरंजन का तड़का लगाकार जारी है। इस साल भले ही कई फिल्मों पर काले बादल छाए रहे हों, लेकिन कुछ फिल्में और वेब सीरीज का जलवा बरकरार रहा। ओटीटी (OTT) पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘डार्लिंग्स’ से लेकर दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) के दूसरे सीजन समेत तमाम फिल्में व वेबसीरीज सुर्खियों में रही।

जामताड़ा सीजन-2
‘जामताड़ा’ (Jamtada-2) का दूसरा सीजन दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया। इस वेब सीरीज में झारखंड के जामताड़ा जिले के गांव की कहानी दिखाई गई है। जहां कई लड़के-लड़कियां मिलकर फिशिंग स्कैम करते हैं और लोगों से ठगी करते हैं। इसमें पुलिस लगातार इन गिरोह का भंडाफोड़ करने की कोशिश में जुटी रहती है, लेकिन मास्टरमाइंड अपना नया खेल शुरू कर देते हैं। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखी जा सकती है।

फेम गेम
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की वेब सीरीज ‘फेम गेम’ (Fame Game) उनका ओटीटी डेब्यू है। इस वेब सीरीज को साल 2022 में काफी पसंद किया गया, ये इस साल ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है। ये सीरीज एक मां और एक औरत के संघर्ष की कहानी है, जो अपने लालची पति से अपनी प्रॉपर्टी को बचाना चाहती है।

मोनिका-ओ माय डार्लिंग
राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की फिल्म ‘मोनिका-ओ माय डार्लिंग’ (Monika O My Darling) इस साल की बहुचर्तित फिल्मों में से एक है। ये एक क्राइम थ्रिलर है। जिसमें हुमा कुरैशी, राजकुमार राव के अलावा आकांक्षा रंजन कपूर और राधिका आप्टे हैं। ये नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है।

डार्लिंग्स
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ ओटीटी पर ही रिलीज हुई। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। ये एक डार्क कॉमेडी है, जो घरेलू हिंसा को लेकर है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उससे बदला लेने का फैसला करती है। ये फिल्म आलिया की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है।

कला
‘कला’ फिल्म दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबील खान का एक्टिंग में डेब्यू है। फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो बेटी के रूप में जन्म तो ले लेती है, लेकिन आजीवन अपनी मां के प्यार के लिए तरसती है। वो मां जो एक बेटे की चाह रखती है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, समीर कोचर और स्वस्तिका मुखर्जी समेत कई एक्टर्स हैं।

फ्रेडी
कार्तिक आर्यन और अलाया फर्निचरवाला की फिल्म ‘फ्रेडी’ (Freddy) डार्क थ्रिलर है। ये एक डेंटिस्ट की कहानी है, जो स्वभाव से काफी इंट्रोवर्ट है। फ्रेडी नाम का ये डेंटिस्ट एक शादीशुदा लड़की के प्यार में पड़कर उसके पति को मौत के घाट उतार देता है। लेकिन कहानी में खतरनाक मोड़ तब आता है जब उसे पता चलता है कि लड़की ने जानबूझकर उससे ये करवाया है। वो उससे बदला लेने के लिए सारी हदें पार कर देता है।