Top Rated IMDb Horror Movies: अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और नई फिल्में आपने नहीं देखी तो हम आपको बता दें कि पिछले साल एक से बढ़कर एक डरावनी फिल्में आईं। जिनकी IMDb पर रेटिंग भी कमाल की है। अगर आप इन हॉरर थ्रिलर फिल्मों को देखना चाहते हैं तो हम आपको टॉप IMDb रेटिंग वाली पांच जबरदस्त फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं। इनमें ‘लेट नाइट विद द डेविल भी शामिल है।
लेट नाइट विद द डेविल/Late Night With The Devil (IMDb Rating: 7/10)
‘लेट नाइट विद द डेविल’ दर्शकों को 1977 में ले जाती है। ये एक टॉक शो के होस्ट की कहानी है। ये फिल्म रोंगटे खड़े कर देने वाली है, जिसमें डर के साथ-साथ सस्पेंस भी है। अगर आपको ऐसी फिल्मों से डर लगता है तो इसे ना देखें, क्योंकि इसमें कंकाल भी है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर है।
Oddity/ऑडिटी (IMDb Rating: 7/10)
ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी हिट हॉरर फिल्म थी, जो 19 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म में थ्रिल कर देने वाले कई सीन है। ये एक उस परिवार की कहानी है जो शापित है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
स्ट्रेंज डार्लिंग/Strange Darling (IMDb Rating: 7.1/10)
‘स्ट्रेंज डार्लिंग’ एक भयानक मोड़ के साथ मॉडर्न डेटिंग के बारे में है। जब अचानम मिले दो लोगों के बीच रोमांस शुरू होता है और उनका वन नाइट स्टैंड भयानक साबित होता है। ये फिल्म आपकी दिल की धड़कन को तेज कर देगी। अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो अकेले में बिल्कुल ना देखें। ये फिल्म जियोस्टार पर उपलब्ध है।
हेरेटिक/Heretic (IMDb Rating: 7.1/10)
हेरेटिक में सोफी थैचर और क्लो ईस्ट ने सिस्टर्स बार्न्स और पैक्सटन ने कमाल का काम किया है। इस फिल्म का ट्रेलर देखकर भी आपकी रूह कांप जाएगी। अगर आप ये फिल्म देखेंगे तो अपने आसपास की चीजों से भी डरने लगेंगे। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इन्फेस्टेड’/Infested (IMDb Rating: 6.2/10)
जिन लोगों को हॉरर फिल्म एक मजेदार एक्सपीरियंस लगती है उनके लिए ‘इन्फेस्टेड’ बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसमें भूतिया डर नहीं बल्कि मकड़ियों का खौफ देखने को मिलेगा। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर है।