कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों को भी खासा पसंद किया जाता है। सिनेमाघरों में इस तरह की मूवीज को देखने का इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं। इन दिनों यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक का जिक्र खूब चल रहा है। 7 नवंबर को फिल्म रिलीज होगी। इससे पहले जान लेते हैं कि ओटीटी पर किन बेहतरीन कोर्टरूम की कहानी पर बेस्ड फिल्मों को देख सकते हैं।

सिनेमा लवर्स जानते हैं कि कोर्ट की कहानी दिखाने वाली कुछ चुनिंदा बेहतरीन फिल्में असल घटनाओं पर भी आधारित हैं। अगर आपने इनका लुत्फ अभी तक नहीं उठाया है, तो ओटीटी पर कभी भी इन्हें देख सकते हैं। लिस्ट में कई बिग स्टारर फिल्मों का नाम भी शामिल है, जिनकी चर्चा सिनेमा के शौकीनों के बीच अक्सर सुनने को मिलती है।

सिर्फ एक बंदा काफी है

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। इसमें एक्टर ने वकील पी.सी. सोलंकी का किरदार निभाया है और फिल्म में दिखाई गई कहानी आसाराम बापू रेप केस से प्रेररित है। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इस फिल्म को 10 में से 8 की रेटिंग मिली है। खास बात है कि इसे सीधे ओटीटी पर उतारा गया था और आज भी लोग इसे बार-बार देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘तू ताली बजाएगी…’ गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच हुई तीखी बहस, एक्टर ने दी इतनी बड़ी चेतावनी

पिंक (Pink)

कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों की लिस्ट में पिंक का नाम जरूर शामिल किया जाता है। इसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। यह फिल्म समाज में महिलाओं के अधिकारों पर गहरा संदेश देने का काम करती है। IMDb पर मूवी को 8.1 रेटिंग मिली है। इससे पता चलता है कि यह फिल्म देखने लायक है और इसका नाम आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

जॉली एलएलबी (Jolly LLB)

जब जिक्र कोर्टरूम ड्रामा का होगा, तो जॉली एलएलबी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। हाल ही में मूवी का तीसरा पार्टर रिलीज हुआ, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। जॉली एलएलबी को कोर्टरूम ड्रामा के साथ हास्य और इमोशनक बेहतरीन मिक्सर माना जाता है। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इसे 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है। वहीं, इसका आनंद प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे

रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में काफी पसंद किया गया है। रानी को मूवी के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला और आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 7.3 रही है। यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।