हिंदी सिनेमा जगत में एक के बाद एक हॉरर कॉमेडी फिल्में रिलीज की जा रही हैं। छोटे बजट की इन फिल्मों को ना केवल दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है बल्कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस भी कर रही हैं। हॉरर कॉमेडी की कड़ी में इस साल पहले ‘मुंज्या’ आई और छोटे बजट की इस मूवी ने कमाल का प्रदर्शन तो किया ही साथ ही कमाई भी अच्छी कर गई फिर आई ‘स्त्री 2’, जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इसके बाद अब ‘भूल भुलैया 3’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसका ट्रेलर जारी किया जा चुका है, जिसमें जबरदस्त कॉमेडी के साथ काफी डरावने सीन्स देखने के लिए मिल रहे हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। ऐसे में इसकी रिलीज से पहले आपको साउथ की हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आज ही ओटीटी पर देख सकते हैं।

अरनमनई 4 (Aranmanai)

साउथ फिल्म ‘अरनमनई’ (Aranmanai) में जबरदस्त हॉरर कॉमेडी के साथ ही सस्पेंस थ्रिलर है। इस मूवी के चार पार्ट आ चुके हैं और चारों सीक्वल हिट रहे हैं। इसके चौथे सीक्वल को इसी साल रिलीज किया गया था, जिसमें राशि खन्ना लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था। वहां पर भी फिल्म को अच्छा खासा रिस्पांस मिला था। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर उपलब्ध है।

अनादो ब्रह्मा (Anando Brahma)

तापसी पन्नू स्टारर साउथ फिल्म ‘अनाद ब्रह्मा’ (Anando Brahma) एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे 18 अगस्त, 2017 को रिलीज किया गया था। इसकी कहानी एक ऐसे घर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें भूत रहता है और इससे बचकर भागने की बजाय घर में रहने वाले लोग भूत को भगाने की कोशिश करते हैं। उसके आगे ऐसे हालात पैदा करते हैं ताकि वो भाग जाए। इसे ओटीटी पर जी5 पर देख सकते हैं।

चंद्रमुखी (Chandramukhi)

कंगना रनौत और राघव लॉरेंस स्टारर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ को इसी साल 2024 में ही सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसे थिएटर में दर्शकों से खास रिस्पांस तो नहीं मिला था। इसके बाद फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर भी स्ट्रीम कर दिया गया था, जिसमें जबरदस्त कॉमेडी के साथ हॉरर देखने के लिए मिला था। इसमें कई डरावने सीन्स भी हैं। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये यहां पर हिंदी में भी उपलब्ध है।

पेट्रोमैक्स (Petromax)

तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) स्टारर फिल्म ‘पेट्रोमैक्स’ (Petromax) को साल 2019 में रिलीज किया गया था। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन रोहिन वैंक्टेशन ने किया था। इसमें तमन्ना के साथ प्रेम, योगी बाबू, रामदोस, काली वैंकट, सत्या और TSK जैसे कलाकार अहम रोल में थे। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ये तेलुगु फिल्म ‘अनादो ब्रह्मा’ का तमिल रीमेक है।

कंचना (Kanchana)

जब भी साउथ की हिट हॉरर और कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो इसमें एक फिल्म ‘कंचना’ भी है, जिसमें राघव लॉरेंज और शरद केलकर ने शानदार काम किया था। ये फिल्म आज भी दर्शकों को याद है। इसमें राघव के साथ तापसी पन्नू अहम रोल में थीं। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazone prime video पर देख सकते हैं।

देवी (Devi)

तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म ‘देवी’ को Zee 5 पर देखा जा सकता है। इसमें एक्ट्रेस को एक गृहिणी के रोल में देखा गया था। इसमें जबरदस्त हॉरर के साथ कॉमेडी है, जो दर्शकों को एंटरटेन करती है। फिल्म में तमन्ना भाटिया की दो भूमिकाएं हैं।

भूतकालम (Bhoothakaalam)

डायरेक्टर राहुल सजासिवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूतकालम’ (Bhoothakaalam) को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है। ये IMDB की टॉप रेटिंग लिस्ट में है। इसे 10 में से 7.5 रेटिंग दी गई है। फिल्म में शान निगम और रेवती लीड रोल में हैं। ये एक फैमिली हॉरर थ्रिलर फिल्म है।