दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का नाम बॉलीवुड के गलियारों में सम्मान के साथ लिया जाता है। सिनेमा लवर्स के बीच उनकी फिल्मों के किस्से भी खूब सुनने को मिलते हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें उनके किरदार की दमदार झलक देखने को मिली। आज बात उन फिल्मों की कर रहे हैं, जिन्होंने एक्टर को बॉलीवुड के ही-मैन का टैग दिलवाने में मदद की है।
शोले
धर्मेंद्र पाजी की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले शोले का नाम लिया जाता है। अभिनेता के प्रशंसकों का मानना है कि इस फिल्म का नाम लिए बगैर एक्टर के करियर की समीक्षा करना थोड़ा मुश्किल काम है। वीरू के किरदार में उन्होंने हर किसी को इंप्रेस किया। रमेश सिप्पी की इस फिल्म में उनके कई दमदार डायलॉग को पसंद किया गया। इनमें से एख यह भी है कि बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना। धर्मेंद्र ने इस रोल को आइकॉनिक बना दिया।
फूल और पत्थर
धर्मेंद्र के बारे में बता दें कि उन्हें असली स्टारडम फूल और पत्थर से मिला। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के कारण ही एक्टर को बॉलीवुड का ही-मैन कहा जाने लगा। बता दें कि मूवी में उनकी एक्टिंग के अलावा उनकी पर्सनैलिटी को काफी पसंद किया गया और इसके बाद ही वह फिल्मी दुनिया में एक्शन हीरो के रूप में उभरकर सामने आए।
यह भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं धर्मेंद्र, सनी देओल के करीबी सूत्र ने दिया हेल्थ अपडेट
धरम वीर
साल 1977 की एक्शन-ड्रामा फिल्म धरम वीर में भी धर्मेंद्र के काम को खूब सराहा गया। एक्टर के करियर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में इसका नाम भी शामिल किया जाता है। धरम वीर के जरिए धर्मेंद्र ने एक्शन और इमोशन दोनों में शानदार ढंग से बैलेंस बनाए रखा।
चुपके चुपके
धर्मेंद्र का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो कॉमीडे जॉनर की मूवीज में भी बेहतरीन काम करने के लिए जाने जाते हैं। इस लिस्ट में उनकी चुपके चुपके मूवी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। साल 1975 की इस फिल्म में एक्टर ने परिमल त्रिपाठी के किरदार के जरिए सभी को दीवाना बनाया।
यादों की बारात
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने यादों की बारात मूवी में अपने किरदार की बदौलत लोगों को दीवाना बनाने का काम किया। इस मूवी में उनके गाने और लुक को आज भी क्लासिक माना जाता है।
