हॉरर जॉनर की फिल्मों को पहले लोग थिएटर्स में देखना पसंद करते थे। मेकर्स भी 3डी फिल्म के जरिए लोगों के खौफ को डबल करने का काम करते थे। खैर, अब ओटीटी के जमाने में लोग हॉरर मूवीज और सीरीज का लुत्फ घर बैठे उठाना पसंद करते हैं। आज बात अमेजन प्राइम वीडियो की उन बेहतरीन फिल्मों की कर रहे हैं, जिन्हें इस प्लेटफॉर्म की मस्ट वॉच हैं और इन्हें आपको भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए।
स्त्री 2
अमेजन प्राइम वीडियो की बेस्ट हॉरर फिल्मों की लिस्ट में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ का नाम शामिल है। इसमें पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा गया। अगर आप इस फिल्म को अभी तक नहीं देख पाए हैं, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ जरूर उठाए। इसमें हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का फुल डोज भी आपको मिलेगा।
100 डेज
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की हॉरर फिल्म ‘100 डेज’ को भी काफी पसंद किया गया। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ जैकी श्रॉफ ने लीड रोल की भूमिका निभाई। इस मूवी के सीन आपके रोंगटे खड़े करने का काम कर देंगे। माधुरी ने अपने किरदार की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और जैकी श्रॉफ के काम को भी सराहा गया। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है, जिसका आप किसी भी समय लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मटन’ की हड्डियां चूस रहे थे’, शाहरुख खान ‘रईस’ में ऐसे बने मिया भाई, नरेशन के समय किंग ने किए थे कई सवाल
तुम्बाड़
इस लिस्ट की तीसरी फिल्म ‘तुम्बाड़’ है। साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि कोई फिल्म इतनी डरावनी कैसे हो सकती है। थिएटर से बाहर निकलने वाले लोगों को भी इस सवाल ने परेशान किया। अगर आपने इस मूवी को मिस कर दिया है, तो ओटीटी पर इसे जरूर देख लें।
परी
अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी को भी जरूर देखना चाहिए। इसकी कहानी अनुष्का के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी आगे बढ़ने के साथ और ज्यादा डरावनी होने लगती है, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
1920
अदा शर्मा की 17 साल पहले रिलीज हुई ‘1920’ एक हॉरर फिल्म है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
