बॉलीवुड में नाम बदलकर फिल्मों में आना नया नहीं है। बॉलीवुड में काफी समय से एक्टर-एक्ट्रेस अपना नाम बदलकर काम करते आए हैं। ऐसे अभिनेताों ने बॉलीवुड में ना केवल काम किया है, बल्कि उन्होंने अपने अभिनय से नाम भी कमाया है। इसी तरह की अभिनेता अपना नाम छोटा कर लेते हैं, वहीं कुछ नाम बड़ा कर लेते हैं। फिलहाल की बात करें तो अभी ऐसे अभिनेताओं में अक्षय कुमार औ मल्लिका शेरावत शामिल हैं। इन दोनों अदाकारों के नाम असली नहीं है। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया और मल्लिका शेरवात का रीमा लांबा है।

बॉलीवुड के शुरुआती दौर में मुस्लिम अदाकार अपने नाम बदलकर काम करते थे, हालांकि, कई ऐसे भी हैं जिन्होंने असली नाम के साथ काम किया। जैसे यूसुफ खान ने अपना नाम दिलीप कुमार कर लिया तो मुमताज जहां ने मधुबाला रख लिया। ऐसे की कई उदाहरण बॉलीवुड में मिल जाएंगे। ये अदाकार अपने असली नाम की बजाय ऑनस्क्रीन नाम से ज्यादा मशहूर हुए। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे मुस्लिम कलाकारों के बारे में, जिन्होंने अपना हिंदू नाम रखकर बॉलीवुड में शोहरत पाई है।

हामिद अली खान ने अपना नाम बदलकर अजीत रख लिया था।

Actor Ajit. Express archive photo

बदरूद्दीन जमालुद्दीन काजी ने अपना नाम जॉनी वॉकर रख लिया था।

(Photo Source: Express archive)

महजबीन बानों, मीना कुमारी बन गई थीं।

(Photo Source: Express archive)

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर जगदीप का असली नाम सैयद इश्तिाक अहमद जाफरी है।

(Photo Source: Express archive)

शाह अब्बास खान ने अपना नाम संजय रख लिया था।

(Photo Source: Express archive)

जकारिया खान ने जयंत रख लिया था।

(Photo Source: Express archive)

मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां था।

(Photo Source: Express archive)

यूसुफ खान ने अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार कर लिया था।

(Photo Source: Express archive)

निम्मी का असली नाम नवाब बानो था। फिरोज खान ने अपने करेक्टर के नाम को ही अपना लिया। इन्होंने महाभारत में अर्जुन का रोल निभाया था और अपना नाम भी अर्जुन रख लिया। वहीं खुर्शीद अख्तर ने अपना नाम श्यामा रख लिया था।