अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर के शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये फिल्में आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। इन फिल्मों में रोमांच, दिमाग घुमा देने वाला सस्पेंस और झकझोर देने वाला क्लाइमैक्स है। 1 मई की छुट्टी और 3-4 मई के वीकेंड पर अगर आप भी सोच रहे हैं कि क्या देखें, तो ये लिस्ट आपकी पूरी छुट्टियां एंटरटेनिंग बना सकती है। चलिए आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद टॉप 10 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में।

  1. द बकिंघम मर्डर्स

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर खान लीड रोल में हैं। उनकी दमदार परफॉर्मेंस इस फिल्म में दिखती हैं। एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस के किरदार में करीना 10 साल के बच्चे की मौत की गुत्थी सुलझाने निकलती हैं, लेकिन जो सच सामने आता है, वो आपको झकझोर कर रख देगा।

  1. जाने जां

सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म जापानी उपन्यास The Devotion of Suspect X पर आधारित है। करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा इस मर्डर मिस्ट्री में अहम रोल में हैं। इस फिल्म का सस्पेंस ऐसा है जो शुरू से आखिर तक आपको बांधकर रखता है।

परेश रावल ने यूरिन पीकर चोट ठीक करने का किया था दावा, The Liver Doc ने लगाई फटकार

  1. द यूजुअल सस्पेक्ट्स

1995 में आई इस हॉलीवुड क्लासिक थ्रिलर फिल्म को आप मिस नहीं कर सकते। इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना शॉकिंग है कि हो सकता है आपको दोबारा ये फिल्म देखनी पड़े। केविन स्पेसी की एक्टिंग और कहानी की परतें इसे मास्टरपीस बनाती हैं। इस फिल्म के राइटर और एक्टर स्पेसी को ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

  1. खुफिया

विशाल भारद्वाज की ये जासूसी थ्रिलर फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म की कहानी विशाल ने इरफान खान के लिए लिखी थी, मगर उनके दुखद निधन के बाद उन्होंने कहानी में बदलाव किए और तब्बू को लीड रोल ऑफर किया। रॉ एजेंट्स और देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में तब्बू ने कमाल का काम किया है। रियलिस्टिक ट्रीटमेंट और इंटेंस सस्पेंस इसे एक शानदार थ्रिलर फिल्म बनाता है।

मधुबाला नहीं दे सकती थीं बच्चे को जन्म तो दिलीप कुमार ने तोड़ा रिश्ता, मुमताज का चौंकाने वाला खुलासा

  1. कैलिबर (Calibre)

यह एक अंडररेटेड ब्रिटिश थ्रिलर फिल्म है। कैलिबर में हम दोस्ती, अपराध और नैतिक दुविधाओं के बीच फंसी कहानी देखते हैं। ये कहानी दो ऐसे दोस्तों की है जो शिकार पर जाते हैं मगर उनसे ऐसी गलती हो जाती है जो उनकी जिंदगी बदल देती है। हालात ऐसे हो जाते हैं कि ना बचना मुश्किल है ना भागना। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म मस्ट वॉच है।

  1. 1922

स्टीफन किंग की कहानी पर आधारित यह फिल्म में इतने खतरनाक सस्पेंस खुलते हैं कि आपके दिमाग का दही हो जाएगा। इस फिल्म में एक पति अपनी पत्नी को मारने की साजिश करता है मगर फिर गिल्ट और हॉरर का ऐसा मेल होता है कि आप अंदर तक हिल जाएंगे।

  1. मोनिका ओ माय डार्लिंग

राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म भी आपको मिस नहीं करनी चाहिए। इस फिल्म में सस्पेंस के साथ ब्लैक कॉमेडी का तड़का भी है। ऑफिस ड्रामा, मर्डर मिस्ट्री के साथ इस फिल्म में मिस्ट्री का जबरदस्त तड़का लगता है, जो आपको एंटरटेन करेगा।

  1. मर्डर मिस्ट्री

एडम सैंडलर और जेनिफर एनिस्टन स्टारर फिल्म मर्डर मिस्ट्री में सस्पेंस के साथ ह्यूमर भी देखने को मिलता है। तो अगर आप मिस्ट्री थ्रिलर को कॉमेडी के तौर पर देखना चाहते हैं तो ये आपके लिए मस्ट वॉच मूवी है।

‘राम तेरी गंगा मैली’ में मंदाकिनी वाले रोल के लिए ऑडिशन देने गई थीं रामायण की ‘सीता’, राज कपूर ने भेज दिया वापस | CineGram

  1. तलवार

आरुषि तलवार हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस टॉपिक पर कई फिल्में भी बनीं, मगर निर्देशक मेघना गुलज़ार की तलवार को सच के सबसे करीब माना जाता है। इस फिल्म में इरफान खान लीड रोल में हैं और अपने काम से वो आपको हैरान कर देंगे। साथ ही कदम-कदम पर आने वाला सस्पेंस आपको अंदर तक हिलाकर रख देगा।

  1. गॉन गर्ल

हॉलीवुड की ये मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म मस्ट वॉच है। डेविड फिंचर की यह फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो गायब हो जाती है और शक उसके पति पर जाता है। मगर फिल्म का असली ट्विस्ट जब खुलता है तो आपका दिमाग हिल जाएगा। रोसेमंड पाइक और बेन एफ्लेक का शानदार काम आपको हैरान कर देगा।