टूलकिट मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़ा विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा। भाजपा ने मंगलवार को एक टूलकिट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान पार्टी देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने की साजिश कर रही है। वहीं कांग्रेस ने इसे फर्जी दस्तावेज बताया और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, स्मृति ईरानी और कई अन्य नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस में जालसाजी की शिकायत दर्ज़ कराई है। इस मुद्दे पर संबित पात्रा टीवी डिबेट्स में भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते नज़र आए।

आज तक के डिबेट शो, ‘हल्ला बोल’ में संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता में जमकर बहस हुई। संबित पात्रा ने एक कहावत के जरिए कांग्रेस प्रवक्ता पर तंज कसा जिसके बाद वो काफ़ी भड़क गए। संबित पात्रा ने शो की एंकर अंजना ओम कश्यप से मुखातिब होकर कहा, ‘आप और हम पूर्वांचल से हैं, भाई (कांग्रेस प्रवक्ता) तो हमारे गुजरात से हैं। पूर्वांचल में एक बहुत प्रसिद्ध कहावत है – भई गति सांप, छछूंदर केरी।’

कहावत का मतलब बताते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘कभी कभी सांप बड़ी दुविधा वाली परिस्थिति में हो जाता है कि वो छछूंदर को निगले कि उल्टी करके बाहर निकाल दे। आज टूलकिट को लेकर कांग्रेस पार्टी की हालत वैसी ही सांप वाली हो गई है।’

 

उनकी इस बात पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि आपकी वही हालत है। सांप वाली स्थिति है आपकी। आप सांप तो हैं ही, जो जहर फैलाता है, वही सांप होता है। सांप कह रहे हैं और खुद पूरे देश में जहर फैला रहे हैं। जब आपको लगा कि आप फेल हो चुके हैं आपने जहर फैलाना शुरू कर दिया। जहर को रोकना हमारा काम है, हम वो करेंगे।’

 

कांग्रेस प्रवक्ता की बातों के बीच संबित पात्रा लगातार बोले जा रहे थे। वो कह रहे थे, ‘मैंने उन्हें सांप तो कहा नहीं। सांप जान जाता है कि किसे सांप कहा जा रहा है। मैंने इनको सांप कहा भी नहीं और ये फुंकार मारने लगे। मैंने एक मुहावरा कहा और ये खुद ही सांप बनकर फुंफकारने लगे। ये सांप आज जान नहीं पा रहा है कि टूलकिट नामक छछूंदर को उगले, निगले या गले में ही फंसा कर रखे।’