Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ अब एक पॉपुलर चेहरा हैं। नेहा कक्कड़ के म्यूजिक वीडियोज का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में नेहा कक्कड़ अपने फैन्स के लिए छोटे-छोटे वीडियोज बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में नेहा ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपना एक और वीडियो शेयर किया। इसमें वह अपने भाई टोनी कक्कड़ के नए गाने ‘धीमे-धीमे’ को भी प्रमोट करती नजर आईं। लेकिन इस वीडियो को देखते ही लोग नेहा कक्कड़ के ड्रेस के बारे में बोलतने लगे। साथ ही यूजर्स उनके भाई टोनी कक्कड़ को भी ट्रोल करने लगे।
दरअसल, जब टोनी ने इस वीडियो को देखा तो वह काफी खुश हुए कि इससे उनके गाने को पॉपुलैरिटी मिलेगी। इसके लिए नेहा के भाई टोनी ने उन्हें शुक्रिया कहते हुए जवाब दिया। जवाब में टोनी ने लिखा- ‘नेहू कैमरा तुम्हें बहुत पसंद करता है। तुम कितनी परफेक्ट हो। तुम कमाल हो। तुमने ये वीडियो बनाया अब ये असल में हिट होगा। मैं तुम्हें थैंक्स भी नहीं कह सकता तुमने इतना किया।’
ऐसे में टोनी कक्कड़ के इस रिस्पॉन्स को लेकर कुछ लोग कहते नजर आए कि ‘भाई तू तो शर्म करले तेरी बहन है अच्छे कपड़े पहना इसे।’ तो कोई कहता नजर आया कि ‘नेहा मैम मैं आपको पसंद करता हूं लेकिन आपका टॉप मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं आया।’
देखें नेहा का ये वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/ByHjuUknoDY/
नेहा कक्कड़ अपने फैन्स के लिए इस तरह के वीडियोज tik tok ऐप पर भी बनाती हैं। टोनी के इस गाने को प्रमोट करने के लिए नेहा ने इसका टिक-टॉक भी बनाया। नेहा कक्कड़ के उस वीडियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फैन्स उस वीडियो में कमेंट करते नजर आए कि वह एक्सप्रेशन बहुत अच्छे देती हैं। एक फैन ने लिखा- ‘नेहा ट्रू रॉक स्टार हैं’।
नेहा कक्कड बॉलीवुड में एक से एक हिट गाने दे चुकी हैं। आंख मारे, दिलबर-दिलबर और काला चश्मा जैसे गानों से नेहा की पॉपुलरैरिटी और बढ़ी है।