Mission Impossible 7 First Day Collection: हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ (Mission Impossible) ने पहले ही दिन कमाल का कलेक्शन किया है। इसे 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 11 जुलाई तक मूवी की एडवांस बुकिंग की गई। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में मूवी ने रिलीज होते ही भारत में भी तहलका मचा दिया है। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। इसी के साथ ही इसके फर्स्ट डे कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि इसने पहले ही दिन 10 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग की है। ये मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतरती नजर आ रही है।
टॉम क्रूज की फिल्म ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
टॉम क्रूज की फिल्म ‘Mission Impossible-Dead Reckoning Part One Day 1’ के पहले दिन के अगर कुल कलेक्शन की बात की जाए तो sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने भारत में फर्स्ट डे पर 12.50 करोड़ के साथ धमाकेदार ओपनिंग की है। हालांकि, इसे शुरुआती आंकड़े बताए जा रहे हैं। इसमें बदलाव भी हो सकते हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ को 2D, 4DX, IMax 2D और ICE में रिलीज किया गया है। इसे हिन्दी और इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है। भारत में इसे कई भाषाओं में देखा जा सकता है और सभी में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इतने दिन चली थी फिल्म की एडवांस बुकिंग
टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। मूवी ने रिलीज से पहले भी एडवांस बुकिंग के मामले में भी अच्छा खासा परफॉर्म किया था। इसकी बु्किंग 5 जुलाई से 11 जुलाई तक चली थी। इसने पांच ही दिनों में करोड़ों के टिकट रिलीज से पहले ही बेच लिए थे।
दमदार स्टारकास्ट ने जीता दर्शकों का दिल
हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन’ में दमदार स्टारकास्ट देखने के लिए मिली है। इसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। इसमें टॉम क्रूज के साथ पोम क्लेमेंटिएफ, विंग रेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी और हेनरी कजर्नी जैसे दमदार स्टार्स भी हैं, जिन्होंने बेहतरीन अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया। इसे पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने प्रेजेंट किया है।