Toilet Ek Prem Katha Box Office Collection: बॉलीवुड में अक्षय कुमार का जिस तरह का रुतबा है उससे लगता है कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की कमाई में कमी नहीं आने वाली है। अपनी रिलीज के बाद से ही फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। वीकेंड में फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। सोमवार को भी कमाई में बढ़ोत्तरी हुई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार टॉयलेट एक प्रेम कथा ने सोमवार को 12 करोड़ रुपए कमाए हैं। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 63.45 करोड़ रुपए हो गई है।
तरण ने लिखा कि फिल्म की कमाई में वीकडे मे भी कमी नहीं आने वाली है क्योंकि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस है। इसी वजह से उम्मीद है कि 15 अगस्त के दिन फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। उन्होंने लिखा- टॉयलेट एक प्रेम कथा रुकने वाली नहीं है। यह एक ऐसी हवा है जो हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है। मंगलवार को अच्छा कलेक्शन होगा। यह फिल्म भारत में जारी खुले में शौच के मुद्दे पर बनी है। निर्देशक श्री नारायण सिंह ने इस मामले को बहुत खूबसूरती से दर्शकों के सामने पेश किया है। इस प्रोजेक्ट को स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर बनाया गया है जोकि प्रधानमंत्री मोदी का एक अपेक्षित अभियान है।
#ToiletEkPremKatha Fri 13.10 cr, Sat 17.10 cr, Sun 21.25 cr, Mon 12 cr, Tue 20 cr. Total: ₹ 83.45 cr. India biz. FABULOUS… #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2017
#ToiletEkPremKatha is on a DREAM RUN… Fri 13.10 cr, Sat 17.10 cr, Sun 21.25 cr, Mon 12 cr. Total: ₹ 63.45 cr. India biz… #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2017
फिल्म की कमाई में लगातार हो रहे इजाफे की वजह इसे दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया है। जहां बहुत से क्रिटिक्स ने इसे कुछ खास नहीं बताया वहीं लोगों ने इसे काफी सराहा है। खिलाड़ी कुमार के फैंस को फिल्म का सब्जेक्ट काफी पसंद आया जिसकी वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर जादू चला रही है। कुमार की पत्नी ने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर काफी एक्साइटिड हैं।
#ToiletEkPremKatha is UNSTOPPABLE… It's a WAVE that grows with each passing day… MASSIVE Tue [Independence Day] on the cards… #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2017
अपने पति की फिल्म की सफलता पर ट्विंकल खन्ना ने भी खुशी जाहिर की है। इसके चलते मिसेज फनी बोन्स ने ट्विटर पर ट्वीट किया। ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस को भी लंबे समय से चल रही कॉन्सटिपेशन से आजादी के लिए ‘टॉयलेट’ की जरूरत थी।’ऐसा भी हो सकता कि उनका यह ट्वीट कुछ लोगों को पसंद न आए। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उन्होने कही न कहीं बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई न करने वाली फिल्मों के लिए इंडायरेक्टट कमेंट किया है।

