बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने 8वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 4 करोड़ रुपए की कमाई की और इस तरह इसका कुल कलेक्शन 100 करोड़ 5 लाख रुपए हो गया है। इसी के साथ यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की 8वीं फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों की अगर बात करें तो TEPK सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाट के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। स्वच्छ भारत अभियान को सपोर्ट करने वाली यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज हुई बरेली की बर्फी को भी टक्कर दे रही है।

फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा था और मेकर्स फिल्म की कहानी और बाकी चीजों के जरिए इस एक्साइटमेंट को प्रॉफिट में बदल पाने में कामयाब रहे हैं। फिल्म के ओवरऑल बिजनेस कंपेरिजन की बात करें तो अक्की की इस फिल्म ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल, वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर जग्गा जासूस और अर्जुन कपूर व श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म को मिलने वाला क्रिटिक्स रिएक्शन भले ही मिला जुला है लेकिन दर्शकों की तरफ से फिल्म को खूब तारीफें मिल रही हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ लोगों को काफी पसंद आया है, हालांकि सेकेंड हाफ से कुछ लोग थोड़ा-बहुत निराश हुए। इसकी वजह भी यह है कि फिल्म के सेकेंड हाफ में सोशल मैसेज को डिलीवर करने की ज्यादा कोशिश की गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I