Toilet Ek Prem Katha Box Office Collection: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म को बेहिसाब माउथ टू माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है और इसी के चलते फिल्म मंडे टेस्ट पास करने के में कामयाब रही है। शुक्रवार को 13 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई के साथ खाता खोलने के बाद फिल्म ने शनिवार को 17 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की। रविवार को इसने सबसे ज्यादा (21 करोड़ 25 लाख रुपए) कमाई की और सोमवार को जहां ज्यादातर फिल्में औंधे मुंह गिरती हैं। टॉयलेट एक प्रेम कथा ने 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब क्योंकि मंगलवार को 15 अगस्त है तो इसका भी फायदा इस फिल्म को मिलेगा और माना जा रहा है कि इस दिन फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन करेगी।
फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 63 करोड़ 45 लाख रुपए हो चुका है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- टॉयलेट एक प्रेम कथा को रोकना मुश्किल है… यह ऐसी लहर है जो हर दिन के साथ बढ़ती चली जा रही है.. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस है और इस दिन तगड़ा कलेक्शन देखने को मिलने वाला है। कहानी की बात करें तो फिल्म स्वच्छ भारत अभियान को सपोर्ट करती है और एक वास्तविक घटना पर आधारित है। फिल्म को मिलने वाला क्रिटिक्स रिएक्शन भले ही मिला जुला है लेकिन दर्शकों की तरफ से फिल्म को खूब तारीफें मिल रही हैं।
#ToiletEkPremKatha is on a DREAM RUN… Fri 13.10 cr, Sat 17.10 cr, Sun 21.25 cr, Mon 12 cr. Total: ₹ 63.45 cr. India biz… #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2017
साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉयलेट एक प्रेम कथा अब तक शामिल नहीं हो सकी है लेकिन फिल्म के ओवरऑल बिजनेस कंपेरिजन की बात करें तो अक्की की इस फिल्म ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल, वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर जग्गा जासूस और अर्जुन कपूर व श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ दिया है।