ओटीट प्लेटफॉर्म पर हॉरर जॉनर की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। हाल ही में रिलीज हुई एक सुपरनैचुरल हॉरर मूवी का जिक्र चल रहा है। इस जॉनर के शौकीन अक्सर बेहतरीन सीरीज और मूवीज की तलाश में रहते हैं। यहां आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको डर का एहसास होगा, और हैरानी भी महसूस होगी। खास बात है कि इस सीरीज ने ओटीटी पर दस्तक देने के तुरंत बाद हॉरर जॉनर की टॉप मूवीज में अपनी जगह बना ली है।
हॉलीवुड स्टार डेव फ्रैंको और एलिसन ब्री की हालिया रिलीज फिल्म ने ओटीटी पर आते ही सुर्खियां बटोर ली है। इस फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था। फाइनली अब ओटीटी लवर्स इस मूवी का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं।
दरअसल, यहां हम जिस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम टुगेदर है। इस मूवी की कहानी पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं, और क्लाइमैक्स देखने के बाद आपको भी बड़ा झटका लग सकता है। फिल्म को देखने के दौरान डर का फुल डोज मिलेगा। अगर आप हिंदी भाषा में मूवीज देखना पसंद करते हैं, तो इस फिल्म को हिंदी में भी ओटीटी पर मौजूद करवाया गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है और इसकी ओटीटी पर आते ही चर्चा क्यों हो रही है?
यह भी पढ़ें: मूड फ्रेश करना है? OTT पर देखें ये जबरदस्त 2 घंटे 17 मिनट की रोम-कॉम फिल्म, IMDb रेटिंग कर देगी हैरान
टुगेदर फिल्म की कहानी क्या है?
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर टुगेदर मूवी को रिलीज किया गया है। फिल्म की स्टोरी की बात करें, तो इसमें दिखाया गया है कि डेव फ्रैंको और एलिसन ब्री एक कपल की भूमिका में होते हैं, और एक ग्रामीण जंगल के इलाके में जाने के बाद उनका सामना रहस्यमयी शक्ति से होता है। कपल का सामना एक ऐसी शक्ति से होता है, जिसकी वजह से वे आपस में जुड़ जाते हैं। कई बार एक-दूसरे को अलग करने के बाद दोनों अलग नहीं हो पाते हैं। आखिर में देखने को मिलता है कि दोनों का शरीर मिलकर एक इंसान बन जाता है। इस सुपरनैचुरल फिल्म को देखने के बाद आपको बोरियत महसूस नहीं होगी।
