बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एलजीबीटी कम्यूनिटी का समर्थन करते हुए कहा कि किसी का गे और लेस्बियन होना उसका मानवाधिकार है। सोनम ने सर इयान मैकलेन की उस मांग का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बेहद पुराने पड़ चुके आईपीसी की धारा 377 को हटानया जाए। सोनम ने कहा कि वे हमेशा से गे और लेस्बियन अधिकारों का समर्थन करती रही हैं। कपूर ने यह मुंबई में कशिश मुंबई इंटरनेशनल क्वीर फिल्म फेस्टिवल के उद्धघाटन के दौरान बुधवार (25मई) को कहा।
Read Also: जल्द ही सोनम कपूर के घर भी बजेगी शहनाई, बेटी को विदा करेंगे अनिल कपूर
उन्होंने कहा, ‘यह एक मूल मानवाधिकार है। यह बात लेस्बियन, गे, मेल, फीमेल या ट्रांससैक्सुएल से जुड़ी बात नहीं है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या बनना चाहते हैं। मैं इसका अपने करियर की शुरुआत से ही समर्थन करते आई हूं।’
Read Also: सोनम कपूर बोली- ऐश की तरह मैंने भी पर्पल-काली लिपस्टिक लगाई, किसी ने नहीं की चर्चा
सर इयान सक्रिय रूप से एलजीबीटी कम्यूनिटी के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने भारत में धारा 377 के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों का भी समर्थन किया।