शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हमेशा मस्त दिखाई देने वाले राइटर तारक मेहता इस वक्त काफी टेंशन में हैं। जहां एक तरफ गोकुलधामवासी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तारक मेहता किसी विपरीत स्थिति में फंसे हुए हैं। दरअसल, मामला काफी सीरियस है, तारक मेहता अपनी नौकरी से हाथ धो बैठने वाले हैं।

हुआ यूं कि सोसाइटी में पिछली शाम ‘पुरुष मंडली’ तारक मेहता के घर इकट्ठा हुए। सभी ने साथ मिल कर लेजेंड दिलीप कुमार को याद किया औऱ श्रद्धांजलि अर्पित की। पुरुष मंडल की इस शाम को ख़त्म होते-होते काफी देर हो गई। देर रात सब अपने अपने घर लौटे। अब इस वजह से तारक मेहता को सोने में भी देरी होती है। इसी कारण वह अगली सुबह भी देरी से उठते हैं। देर होने के कारण उन्हें ऑफिस जाने के लिए भी लेट हो जाता है और इसी बीच वह कई अन्य अड़चनों में फंस जाते हैं।

तारक मेहता ने ऑफिस जाने के लिए जो टैक्सी बुक की है उसे आने में देर हो गई है। इसी बीच उन्हें बॉस का फोन आ जाता है, फोन देख कर तारक मेहता के पसीने छूट जाते हैं। जब तारक फोन उठाते हैं तो उन्हें मालूम पड़ता है बॉस बहुत नाराज हैं। असल में बॉस तारक पर इसलिए बिफरते हैं क्योंकि उन्हें कोई फाइल सब्मिट करनी होती है, जिसमें देर हो रही है। इस वजह से तारक के बॉस उन्हें जॉब से निकालने तक की धमकी भी दे डालते हैं। अब तारक मेहता का मूड़ बहुत खराब है।

ज्ञात हो, अभी तक जेठालाल जब जब मुसीबत में पड़े हैं तारक मेहता ने हमेशा उनकी मदद की है। तारक अपने सारे काम छोड़ कर हर बार जेठालाल की मदद को आगे आए हैं। लेकिन अब तारक खुद ऐसी मुसीबत में पड़ गए हैं। ऐसे में तारक मेहता की जिंदगी में क्या नया घटने वाला है?

क्या यह देरी तारक मेहता पर भारी पड़ सकती है? क्या सच में उन्हें अपनी नौकरी से निकाला जायेगा? क्या गोकुलधामवासी इसमें तारक मेहता की कुछ मदद कर पाएंगे? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है।