टीवी के नंबर वन कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में तारक मेहता का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) बीते कई दिनों चर्चा में हैं। शैलेश लोढ़ा ने अचानक शो की शूटिंग बंद कर दी थी, जिसके बाद खबर थी कि वो शो छोड़ने वाले हैं, हालांकि इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई थी। कुछ महीनों बाद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने इसकी पुष्टि की।
शैलेश के शो से जाने के बाद उनके फैंस खासा दुखी हैं। उन्होंने शो क्यों छोड़ा इसका कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन शैलेश के सोशल मीडिया पोस्ट से लोग कई तरह के कयास लगाते रहते हैं। असित मोदी जब-जब शो के कास्ट या शैलेश के शो छोड़ने को लेकर कोई बयान देते हैं, उसके बाद शैलेश सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डालते हैं,जिससे साफ जाहिर होता है कि वो मेकर्स से नाराज हैं।
विकी कौशल के साथ शेयर की तस्वीर तो लोगों ने जताई उम्मीद
अब शैलेश लोढ़ा के नए पोस्ट से फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो अब फिल्मों में नजर आने वाले हैं। दरअसल शैलेश लोढ़ा ने बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल के साथ तस्वीर शेयर की है। शैलेश लोढ़ा ने कैप्शन में लिखा,”विकी कौशल एक बेहद लोकप्रिय स्टार और कमाल के अभिनेता हैं। ये सब जानते हैं, किंतु इन सब चीजों से परे विक्की एक अद्भुत इंसान हैं, विक्की की विनम्रता, बड़ों के प्रति सम्मान और सहज व्यवहार, ये सब चीजें विक्की को भीड़ से अलग खड़ा करती हैं। मेरे प्रति उनका सम्मान और विक्की के प्रति मेरा स्नेह दोनों ही असीम हैं….। आज बड़े दिनों बाद अचानक मिले तो बहुत अच्छा लगा…। मिलते ही कहा क्या संयोग है, अभी दो दिन पहले ही आपके बारे में बात कर रहे थे शैलेश भाई…। विक्की मेरे भाई जैसे हो वैसे बने रहो। बहुत कम लोग हैं तुम्हारे जैसे।”
इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने सवाल किया कि क्या शैलेश अब फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं कुछ ने लिखा कि शैलेश, विक्की कौशल के साथ फिल्म करने वाले हैं। जबकि शैलेश लोढ़ा के फैंस अब भी उनके ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटने की उम्मीद लगाए हुए हैं। कई यूजर्स ने शैलेश से शो में लौटने की अपील की है।
बता दें कि शैलेश लोढ़ा लंबे समय से TMKOC के मुख्य किरदार ‘तारक मेहता’ का अभिनय कर रहे थे। अचानक शो से उनका चले जाना फैंस को रास नहीं आ रहा है। शैलेश लोढ़ा से पहले भी कई एक्टर्स इस शो को छोड़ चुके हैं। शो की अन्य मुख्य किरदार दया बेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Wakani) ने सालों पहले ही शो को अलविदा कह दिया था। उन्हें लेकर भी खबर आती रहती है कि वो कमबैक कर सकती हैं। हालांकि प्रोड्यूसर असित मोदी का कहना है कि दया के किरदार के लिए ऑडिशन चल रही है, दिशा वकानी अब परिवार में व्यस्त हैं तो वो वापस नहीं आ पाएंगी।