‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों कई विवादों की खबरों को लेकर चर्चा में है। जैनिफर मिस्त्री जो शो में मिसेज सोढी का रोल निभा रही थीं, उन्होंने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसके साथ ही मोनिका भदौरिया उर्फ बावरी ने भी उनके खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाये।
इस शो के अहम किरदार तारक मेहता को निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी कहा है कि असित मोदी ने उनका बकाया पैसा नहीं दिया है। अब इसपर असित मोदी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। असित ने कहा है कि उन्होंने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया है।
आईएएनएस के साथ बात करते हुए असित मोदी ने कहा, “मुझे बुरा लगता है, क्योंकि मैं हर किसी को अपना परिवार मानता हूं। मैं दोबारा कह रहा हूं कि मैंने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया है। मैंने हर किसी को खुश रखने की कोशिश की है। मैं सबको अपने शो के जरिए खुशी देने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपनी टीम को भी खुश रखने की कोशिश करता हूं।”
प्रोड्यूसर ने आगे कहा, “हमने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया। हमने सबको खुश रखा है तो हम परेशान नहीं होते। हम दिल से साफ और सच्चे हैं। यही कारण है कि हम कॉमेडी क्रिएट कर पाते हैं। वरना कॉमेडी शो बनाना बहुत मुश्किल है। एक नेगेटिव इंसान इस तरह के कॉमेडी शो नहीं बना सकता। शो की अपनी एक मासूमियत है और इसे परिवार वाले देखते हैं। हम पॉजिटिव और भाग्यशाली हैं, क्योंकि दर्शकों का प्यार हमारे पास है, टीम का सपोर्ट है और भगवान का आशीर्वाद है।”
बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस शो को शुरू हुए 15 साल पूरे हुए हैं। अपने शो के इस मुकाम तक पहुंचने को लेकर असित मोदी ने कहा,”15 साल तक शो चलाना, रोज कॉमेडी करना, ऐसा दुनिया में कभी नहीं हुआ है। मैं अपनी भावनाएं शब्दों में नहीं बता सकता। साल 2008 से लगातार मेहनत की गई है, जिससे हर रोज नई कहानी लाई जा सके। मैं हर एपिसोड में ताजगी लाने के लिए अपनी टीम को भी धन्यवाद देता हूं। ये हमारी कड़ी मेहनत और टीम वर्क है।”
