‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो अपने पिछले 12 साल के सफर में कई उतार- चढ़ाव से गुज़रा, लेकिन दर्शकों का शो के प्रति प्यार बिल्कुल कम नहीं हुआ, बल्कि समय के साथ और भी बढ़ता गया। हाल ही में इस शो में कई बदलाव देखने को मिले, जिसमें शो में ‘अंजली भाभी’ का किरदार निभाने वालीं नेहा मेहता को रिप्लेस कर सुनैना फौजदार को जगह दी गई। नेहा मेहता शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा थीं। जाहिर सी बात है नई अंजली भाभी के रूप में सुनैना फौजदार के सामने बड़ी चुनौती रही थी कि वो कैसे दर्शकों को पुरानी अंजली भाभी की कमी महसूस न होने दें। थोड़े दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में शो के अपने अनुभव बताए।
तुलना होने पर क्या होता है रिएक्शन – सुनैना फौजदार अंजली भाभी के किरदार में नेहा मेहता की तरह फिट हो पा रहीं हैं या नहीं, यह तुलना दर्शकों या शो के फैन्स द्वारा होना कोई बड़ी बात नहीं है। उनसे जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘मेरा मानना है कि दशकों को पूरा हक है, अच्छा भी बोलने का, बुरा भी बोलने का। जो भी फेम हमें मिलता है, उन्हीं की वजह से मिलता है। इसलिए मेरा कहना है कि अगर हम उनसे अपनी प्रशंसा सुन सकते हैं तो हमें उनका नेगेटिव फीडबैक भी लेना चाहिए। मुझे पता था कि तुलना तो होगी ही क्योंकि इतना लोकप्रिय शो है और किरदार भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।’
मैं किसी की जगह लेने नहीं आई, अपनी जगह बनाने आई हूं – सुनैना फौजदार कहती हैं कि वो खुद की अपनी एक जगह बनाना चाहती हैं। लोग उनकी तुलना कर सकते हैं, लेकिन वो सुनैना के रूप में लोगों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करेंगी। उन्होंने बताया, ‘मैं अपने फैन्स की वजह से ही हूं इसलिए मैं किसी को इग्नोर नहीं कर सकती। कुछ लोग हैं जो ये तक कहते हैं कि आपकी आवाज़ ऐसी है, और भी कई बातें। अलग – अलग तुलना होती है तो मैं बताना चाहूंगी कि मैं किसी की जगह लेने नहीं आई हूं। मैं खुद की जगह बनाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि दर्शक मुझे प्यार दें और मुझे एक अवसर दें।’
सुनैना ने आगे कहा, ‘अभी मुझे कुछ ही दिन हुए हैं शूट करते तो मैं अपने आप को एक न्यूकमर की तरह ही देख रही हूं और दर्शकों, खासकर नेगेटिव फीडबैक देने वालों को भी यही कहना चाहूंगी कि मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगी। और मुझे लगता है कि हर कोई एक चांस डिजर्व करता है। मैं शायद नेहा जी नहीं बन सकूं लेकिन सुनैना के रूप में अच्छी तरह एंटरटेन करूंगी।’