टीवी के नंबर वन कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में कई कलाकार आए और चले गए। लेकिन शो की लोकप्रियता कम नहीं हुई। कुछ अपनी मर्जी से गए तो कोई इस दुनिया को छोड़ गए। जो हैं नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक। वो तो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके किरदार को निभाने के लिए नए एक्टर ने एंट्री ली है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शो के नए नट्टू काका नजर आ रहे हैं। वीडियो में असित मोदी कह रहे हैं कि पुराने नट्टू काका ने ही नए नट्टू काका को भेजा है। इसी के साथ उन्होंने दर्शकों से नए नट्टू काका को प्यार देने की अपील की है। फिलहाल नए नट्टू काका का असली नाम सामने नहीं आया है।
बता दें कि नट्टू काका के साथ ही शो में जल्द ही नई दयाबेन भी नजर आने वाली हैं। इसकी जानकारी भी खुद असित मोदी ने दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो दिशा वकानी को शो में लाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो दोबारा मां बनी हैं, जिससे फिलहाल उनका आना संभव नहीं है। इसलिए दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन चल रही थी, जल्द ही उनकी एंट्री होगी।
एक प्रोमो में भी दिखाया गया था कि दया का भाई सुंदर अपने दोस्तों के साथ गोकुलधाम आता है और जेठा उससे दया के बारे में पूछता है। जिसपर सुंदर कहता है कि वो मां से कहकर दयाबेन को जल्द वापस जेठा के पास भेजेगा।
शो में इन दिनों कई नई एंट्रियां हो रही हैं। कुछ दिन पहले पोपट लाल की दुल्हनिया भी शो में आई है। वहीं शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया है। वो शो में वापस नहीं आना चाहते। बीते दिनों खबर थी कि वो शो के मेकर्स और कलाकारों का फोन तक नहीं उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो बढ़े मौको की तलाश में हैं, जिसके लिए उन्होंने ये शो छोड़ा है।