Monika bhadoriya On Asit Modi: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) के मेकर असित मोदी (Asit Modi) की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में जेनिफर मिस्त्री ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। अभी ये मामला शांत हो पाता कि शो की एक और एक्ट्रेस ने असित के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वो हर दिन विवादों में घिरते चले जा रहे हैं। शो में ‘बावरी’ का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने उन पर टॉर्चर का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वो बस रोती रहती थीं।

शो में ‘बावरी’ का रोल प्ले करने वाली मोनिका भदौरिया ने असित मोदी पर आरोप लगाया है कि ‘साल 2019 में शो को छोड़ने के बाद निर्माता ने उन्हें तीन महीने का पैसा नहीं दिया है। उन्होंने एक साल से ज्यादा के अपने पैसे के लिए लड़ाई तक लड़ी है।’ असित मोदी पर एक्ट्रेस ने ये आरोप भी लगाया कि ‘उन्होंने हर कलाकार का पैसा रोक रखा है। चाहे वो राज अनादकट हों, गुरुचरण सिंह भाई। मेकर ने सिर्फ टॉर्चर करने के लिए ऐसा किया है। उनके पास पैसे की कमी नहीं है।’

मां की मौत पर भी नहीं मिली छुट्टी

मोनिका भदौरिया असित मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वो मां की मौत के बाद सदमे में थीं और निर्माता ने उन्हें मां के निधन के सात दिन बाद ही फोन किया और सेट पर रिपोर्ट करने के लिए कहा।’ वहीं, जब एक्ट्रेस की ओर से कहा गया कि उनकी हालत ठीक नहीं है तो शो की टीम की ओर से कहा गया कि ‘वो उन्हें पैसा दे रहे हैं। वो जब चाहें तभी उनको खड़ा होना पड़ेगा। भले ही क्यों ना मां अस्पताल में भर्ती हों या फिर कोई और।’ मोनिका ने कहा कि ‘वो सेट पर इसलिए गई थीं क्योंकि उनकी मजबूरी थी। वो हर दिन रोती थीं। ऊपर से टॉर्चर और मिसबिहेव किया जाता था। उनके द्वारा उन्हें हर घंटे में सेट पर बुला लिया जाता था। असित मोदी खुद को भगवान कहते थे।’

एक्ट्रेस से साइन करवाया गया कॉन्ट्रैक्ट

मोनिका ने असित मोदी के रवैये को लेकर भी कहा कि ‘कोई भी कलाकार उनके खिलाफ नहीं बोलेगा।’ एक्ट्रेस ने उनके बारे में बुरा न बोलने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने की बात भी कही है। इसके साथ ही मोनिका ने जेनिफर के आरोपों को लेकर कहा कि ‘जेनिफर ने भी ये बातें तब नहीं कही जब दूसरे शो छोड़कर चले गए। बल्कि तब कहा जब उन्होंने खुद फेस किया। सबको अपनी नौकरी बचानी होती है। असित ने जितना टॉर्चर किया, उतना किसी ने नहीं किया।’