टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कुछ दिनों से मनोरंजन को लेकर नहीं, बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। शो में मिसेस सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जैनिफर मिस्त्री ने असित मोदी समेत प्रोडक्शन हेड और अन्य एक शख्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद शो छोड़ चुके तमाम एक्टर्स उनके समर्थन में उतरे। शो में बावरी का किरदार निभा चुकीं मोनिका भदोरिया ने भी शो के मेकर्स को लेकर कई राज खोले हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन हेड सोहेल पर कास्ट के ऊपर हाथ उठाने का आरोप लगाया है।
सोहेल ने उठाया था आर्टिस्ट पर हाथ
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि सोहेल ने उनके सामने एक एक्टर पर हाथ उठाया था। मोनिका ने कहा,”सोहेल सबके साथ बहुत रूड थे। अपने बर्ताव के कारण उनका आर्टिस्ट के साथ झगड़ा भी हो जाया करता था। इतना ही नहीं वह कई एक्टर्स के साथ लड़ाई भी कर चुके हैं। लेकिन वह अब भी प्रोडक्शन हेड हैं और आर्टिस्ट शो छोड़कर जा रहे हैं।”
देर से पहुंचने पर होता है ऐसा बर्ताव!
भदौरिा ने कहा,”एक एक्टर था जिसे अपनी मां के लिए दवाएं भेजनी थी और वह सेट पर देरी से पहुंचा था। सोहेल ने उसपर चिल्लाना शुरू कर दिया और इतना ही नहीं उसने एक्टर पर हाथ भी उठाया। वहां माहौल खराब हो गया था। मैं उस घटना की गवाह हूं।”
उसे शो में बैन कर दिया था
मोनिका का कहना है कि सोहेल को दो साल के लिए सेट पर बैन कर दिया था। क्योंकि वह बड़े एक्टर के साथ झगड़े में पड़ा था। “वह सेट पर कुर्सियां फेंकता था। उसे दो साल के लिए बैन कर दिया था और अब वह वापस आ गया है।”
जब मोनिका से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी के साथ भी मेकर्स के बर्ताव ऐसा ही था? इसपर उन्होंने कहा,”शायद, वह अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं लेकिन आर्टिस्ट को नहीं।”