बुधवार को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर्स मुनमुन दत्ता और राज अनादकट अपनी सगाई की अफवाह को लेकर सुर्खियों में रहे। मीडिया में तेजी से ये खबरें फैलीं मगर कुछ ही देर में दोनों ही एक्टर्स ने इसे फनी और झूठा’ कहकर अफवाहों का खंडन किया। बाद में, मुनमुन ने कुछ स्टोरीज भी पोस्ट कीं, जो इस खबर का खंडन करने का संकेत दे रही थीं।
इसके बाद मुनमुन ने फैंस के साथ न्यूयॉर्क में अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं। मुनमुन ने जैसे ही ब्रुकलिन ब्रिज से ये तस्वीरें शेयर कीं तो उनके कमेंट सेक्शन में टप्पू संग सगाई के बारे में पूछने की बाढ़ आ गई, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ईटाइम्स से बात की और सगाई की खबरों को “फनी और झूठी” कहा। मुनमुन ने साफ किया कि ये अफवाह पूरी तरह से मनगढ़ंत है, उन्होंने यह भी कहा कि वह इन फेक रिपोर्ट्स पर अधिक एनर्जी नहीं वेस्ट करना चाहती हैं जो समय-समय पर सामने आती रहती हैं।
‘मैं अपनी एनर्जी…’, टप्पू संग सगाई पर ‘तारक मेहता…’ की ‘बबीता जी’ ने तोड़ी चुप्पी
मन्नत पहुंचे Ed Sheeran ने किया शाहरुख संग उनका सिग्नेचर पोज, आर्यन खान ने गिफ्ट की लक्ज़री जैकेट
वहीं राज ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा, “सभी को नमस्कार, बस यही कहना है कि सोशल मीडिया पर आप जो खबरें देख रहे हैं वह झूठी और निराधार है। टीम राज अनादकट।” बाद में, मुनमुन की मैनेजर आफरीन रियाज़ ने भी एक स्टोरी शेयर की और लिखा, “लाइट्स, कैमरा, इनकार! बुलबुला फूटने के लिए क्षमा करें, दोस्तों! यहां कोई सगाई या शादी नहीं हो रही है, यह सिर्फ स्क्रिप्ट और स्टिलेटोज़ हैं जो सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन सगाई की अफवाहों को खारिज करने और उस काम पर वापस लौटने का समय आ गया है जो हम सबसे अच्छा करते हैं – स्क्रीन पर जादू करना।” इस पर मुनमुन ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा, “हाहाहा, यस मैम!”

लेकिन जहां हर तरफ इन अफवाहों की चर्चा हो रही है तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स कहां पीछे रहते, उनकी क्रिएटिव टीम ने उन्हें और फैंस को टीज करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने एक पोस्टर साझा किया जहां मुनमुन का किरदार बबीता फोन पर बात करते हुए कह रही है, ‘हैलो… एक गुड न्यूज है…!!’, क्रिएटिव में एक और स्ट्रैपलाइन है जिसमें लिखा है, ‘बबीताजी की गुड न्यूज क्या होगी?’
खूब बहा खून पसीना, सूज गई थी कोहनी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘योद्धा’ के लिए की कड़ी मेहनत
इससे पहले न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मुनमुन और राज ने अपने परिवार की मौजूदगी में गुजरात के वडोदरा में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के अफेयर के बारे में ये अफवाहें पहली बार 2021 में सामने आईं और मगर दोनों ने इन खबरों को अफवाह कहा था।