टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपनी कहानी ने दर्शकों का खूब दिल जीता है। लेकिन कहानी के साथ-साथ इसके हर एक किरदार ने फैंस पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। हालत यह हो गई है कि लोग अब टीएमकेओसी के कास्ट का असली नाम भूल चुके हैं और इन्हें इनके किरदारों के नाम से ही जानते हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस अंबिका रंजंकर यानी ‘कोमल भाभी’ की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है।

कोमल भाभी यानी अंबिका रंजंकर की यह फोटो कॉलेज के दिनों की है, जिसे उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की थी। इस फोटो में अंबिका रंजंकर सलवार कमीज में, सिर पर दुपट्टा रखी नजर आईं। फोटो को देखकर यह कहा जा सकता है कि कॉलेज के दिनों में ‘कोमल भाभी’ काफी पतली थीं।

अंबिका रंजंकर ने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “फ्लैशबैक, सिनोनिम्स, स्मरण, स्मृति, यादें और राहत। जब मैं कॉलेज में थी, मेरा मीठीबाई कॉलेज। बहुत सारी यादें हैं, मस्ती, दोस्त, इंटरकॉलेजिएट प्रतियोगिताएं, ऑडिशन, रिहर्सल, नोटिस बोर्ड पर लिखा हुआ विजेताओं का नाम, मशहूर हरीभाई की कटिंग चाय, वडापाव, ब्रेड सांभर।”

टीएमकेओसी अंबिका रंजंकर ने फोटो के कैप्शन में आगे लिखा, “मुझे इस बात की खुशी है कि हम लोग आज भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और अपनी जिंदगी में बहुत कुछ अच्छा कर रहे हैं।” अंबिका रंजंकर की इस तस्वीर को अब तक 16 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

एक यूजर ने अंबिका रंजंकर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “ये किस साल की तस्वीर है? क्योंकि इस तस्वीर में आप बिल्कुल अपनी छोटी बहन की तरह लग रही हैं।” विवेक नाम के यूजर ने अंबिका रंजंकर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “आप बहुत ही यंग लग रही हैं।” एक यूजर ने फोटो पर हैरानी जताते हुए लिखा, “लग ही नहीं रहे कि आप हो।”