तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का एक-एक कलाकार पॉपुलर है। अब तक का सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो TMKOC के फैंस इससे जुड़े हर एक्टर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए बेताब रहते हैं। तारक मेहता के जेठालाल, दया बेन, टप्पू, बबीता जी, भीड़े जैसे और कैरेक्टर्स जब सेट पर आते हैं तो किस कार से आते हैं और किस गाड़ी में ट्रैवल करना पसंद करते हैं आइए जानते हैं।

तारक मेहता शो के जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं। जेठालाल को गाड़ियों का बहुत शौक है ऐसे में उनके पास एक या दो नहीं बल्कि गाड़ियो का कलेक्शन है। दिलीप जोशी के पास चमचमाती AUDI Q7 है जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है। इसके अलावा दिलीप जोशी के पास टोयोटा इनोवा भी है जिसकी मार्किट प्राइज 14 लाख रुपए है।

TMKOC में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी को भी एक्सपेंसिव गाड़ियों का काफी शौक है। दिशा वकानी के पास भी दिलीप जोशी जैसी Audi Q7 कार है। तो वहीं जेठालाल और दयाबेन के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी के पास खुद की Audi A4 है जो कि 47 लाख रुपए की है। TMKOC में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेंद्र Mercedes Benz GLS E class से चलना पसंद करते हैं। इसके अलावा शैलेंद्र के पास ऑडी क्यू 3, कोरल और इंडियो गाड़ियां भी हैं।

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अपनी Innova Crysta से तारक मेहता के सेट पर आना पसंद करती हैं। वह बताती हैं कि इस गाड़ी का स्पेस उन्हे काफी कंफर्टेबल फील कराता है। ‘बबीता जी’ की Innova Crysta की कीमत 23.02 lakh लाख रुपए है। इसके अलावा मुनमुन के पास स्विफ्ट डिजायर भी है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित के पास भी बबीता जी जैसी Toyota Innova Cryst है। वहीं माधवी भिड़े के पास भी MG Hector और Toyota Etios है।

बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक्टर इस शो में काफी लाभ कमा रहा है। इतना ही नहीं जो शो के एक्टर्स कोरोना महामारी में तारक मेहता की शूटिंग भी नहीं कर पा रहे हैं उन्हें भी शोमेकर असित मोदी बराबर सैलेरी दे रहे हैं, जी हां। वहीं सेट पर जो एक्टर्स डेली आते हैं उन्हें सैलेरी के साथ हर दिन के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तारक मेहता के कलाकार काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं।