Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता दर्शकों को खूब हंसाता है, इसलिए तो दर्शक भी इस शो का रिपीट टेलीकास्ट तक देखना नहीं छोड़ते। एक मजेदार एपिसोड है जिसमें बबीता जी को जेठालाल के बारे में एक बड़ी बात पता चलती है। अय्यर खुद इस बारे में खुलासा करता है। जेठालाल अय्यर से कहता है कि बबीता जी को कुछ मत बताना। अय्यर चिल्लाते हुए कहता है- क्यों? जेठा कहता है- सबको बताने की क्या जरूरत है।’
इस पर अय्यर भाई जवाब देते हैं- ‘जेठालाल बबीता सबलोग नहीं है। वह मेरी सबकुछ है। मैं उससे कोई बात सीक्रेट नहीं रखता।’ इतने में बबीता सुन लेती है और अय्यर से पूछती हैं, कौन सा सीक्रेट अय्यर? अय्यर कहता है- ‘बबीता तुमने पूछा ना कि मैं अभी तक ऑफिस क्यों नहीं गया? मुझे बापूजी ने कमरे में बंद कर दिया था।’ तभी बबीता जी के चेहरे के भाव बदल जाते हैं और वह पूछती हैं अय्यर तुमने ऐसा क्या कर दिया कि बापूजी ने तुमको लॉक कर दिया?
अय्यर कहता है- ‘बबीता मैंने नहीं, बापूजी ने जेठालाल को बंद किया था, जेठा के साथ मैं भी था।’ ये सुनते ही बबीता जी कहती हैं- ‘जेठाजी आपने ऐसा क्या कर दिया कि बापूजी को आपको लॉक करना पड़ा?’ जेठा सफाई देता है और कहता है कि बबीता जी मैंने कुछ नहीं किया। अय्यर जेठा को बबीता से बात नहीं करने देता और कहता है कि वह बताएगा।
इस बीच दोनों के बीच में तूतू मैंमैं हो जाती है कि कौन बबीता जी को सब कुछ बताएगा। अय्यर कहता है कि जेठा तुम बबीता को करेक्ट फेक्ट नहीं बताओगे। सामने तारक मेहता भी खड़े होते हैं.. तो जेठा पूछता है मैं क्या नहीं बताऊंगा? तो तारक हिंदी में जवाब देते हैं- सही तथ्य। तब जेठा जवाब देता है – और तुम जो मिर्च मसाला लगा कर बताओगे उसका क्या? गुस्से में अय्यर कहते हैं- जेठालाल क्या मैं यहां बातों की सब्जी बनाने के लिए बैठा हूं?
बबीता बीच में बोलती हैं और कहती है पहले बताइए कि बात क्या हुई? इस पर अय्यर बोलता है- कि जेठा आजकल शाम में घर पर नहीं होता है। मैंने भी फोन किया था पर जेठालाल दुकान पर नहीं था। सबका एक ही सवाल था कि जेठा दुकान पर नहीं है तो कहां गया? उसका आज आंसर मिला- कि रोज जेठालाल दुकान पर से जुए के अड्डे पर जाता है। ये सुनते ही बबीता जी के होश उड़ जाते हैं।