टीवी का धमाकेदार शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से लोगों का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है। शो अपनी मजेदार कहानियों और जबरदस्त किरदारों के कारण अकसर टीआरपी की रेस में भी आगे बना रहता है। ‘जेठालाल’, ‘बबीता जी’ से लेकर ‘तारक’ और ‘पोपटलाल’ तक सभी किरदार बच्चों-बच्चों के भी पसंदीदा हैं। लेकिन हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी को लेकर खबर आ रही थी कि वह इसे अलविदा कहने वाले हैं। हालांकि इन अटकलों पर अब खुद उन्होंने ही विराम लगा दिया है।

दिलीप जोशी ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि जिस दिन उन्हें एहसास होगा कि वह शो में काम करते वक्त उसे एंजॉय नहीं कर रहे, उस दिन वह आगे बढ़ जाएंगे। दिलीप जोशी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मेरा शो एक कॉमेडी शो है और इसका हिस्सा बने रहना काफी मजेदार है। आज तक मैंने इस कार्यक्रम को बहुत एंजॉय किया है और आगे भी करूंगा।”

दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जिस दिन मुझे लगा कि मैं इसे एंजॉय नहीं कर रहा हूं, मैं आगे बढ़ जाऊंगा। मुझे अन्य कार्यक्रमों से भी ऑफर मिले हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जब यह शो ही बहुत अच्छा कर रहा है तो इसे बेवजह किसी और के लिए क्यों छोड़ना।”

जेठालाल ने कार्यक्रम में अपने सफर को याद करते हुए कहा, “यह एक बहुत ही खूबसूरत सफर है और मैं इसके साथ ही खुश हूं। लोग हमें बहुत प्यार करते हैं और मैं इस चीज को बेवजह क्यों खराब करूंगा। आज के वक्त में टेलीविजन सिनेमा से ज्यादा बड़ा हो गया है। जहां कहीं भारतीय चैनल होते हैं, लोग इन शो को देखना पसंद करते हैं।”

दिलीप जोशी ने अपनी बातों में अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए कहा, “अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करना शुरू किया था और उस चीज ने तो टीवी का चेहरा ही पूरी तरह से बदलकर रख दिया। जब लोग उन्हें टीवी पर देखते थे तो इसका स्तर बढ़ जाता था। लोगों ने इसे और भी ज्यादा सम्मान देना शुरू कर दिया और इसके बाद से ही टीवी ने भी प्रगति की।”