टीवी का चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
जिसके बाद असित मोदी ने इस सफाई दी थी। वहीं अब एक बार फिर जेनिफर मिस्त्री ने मीडिया से बात करते हुए उन सभी गॉसिप्स पर विराम लगाया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
उन्होंने अब ये भी साफ किया है कि असित मोदी ने उनका यौन शोषण नहीं किया बल्कि मौखिक रूप से परेशान किया। एक्ट्रेस ने कहा है कि असित को उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि जेनिफर बीते 15 सालों से शो का हिस्सा रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है।
असित ने मेरे साथ यौन संबंध नहीं बनाए- जेनिफर
जेनिफर मिस्त्री ने ‘ANI’ के साथ बातचीत में बताया कि ‘जब मैंने मीडिया के सामने आकर सच बताया तो असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज ने मुझ पर प्रोफेशनल न होने के आरोप लगाए। मैं यह बात भी साफ कर देना चाहती हूं कि कुछ लोग फालतू की बातें कर रहे हैं कि असित जी ने मेरे साथ यौन संबंध बनाए, ऐसा नहीं है। उन्होंने सिर्फ वरबली चीजें बोली हैं। हाथ जोड़ती हूं कि बेमतलब की बातों को तूल न दें और किसी की भी गरिमा को ठेस न पहुंचाए।’
असित को माफी मांगनी पड़ेगी
जेनिफर ने आगे कहा कि यह एक बहुत जरूरी बात है। मैं ये सब पैसे के लिए नहीं कर रही हूं। मैं ये कर रही हूं सच के लिए, ताकि सच जीते। उन्हें ये मानना पड़ेगा कि उन्होंने मेरे साथ बहुत गलत किया है। उन्हें मुझसे माफी मांगनी होगी दोनों हाथों को जोड़कर। उन्हें कहना होगा कि हमें माफ कर दो। ये डिग्निटी और सेल्फ रिस्पेक्ट का मैटर है।’
बता दें कि जेनिफर मिस्त्री ने कहा था कि असित मोदी ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे और कई ऐसी बतें बोलीं कि वह असहज हो गई थीं।