‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’के टप्पू यानी राज अंदकत इन दिनों दुबई में छुट्टियां बिता रहे हैं। बता दें कि राज शो में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार करते हैं और बाकियों की तरह वो भी इस शो का अहम हिस्सा हैं। लेकिन इन दिनों राज ने शो से ब्रेक लिया है और अपनी बहन और मां के साथ दुबई में वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। उन्होंने के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इससे पहले राज ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था,”शांत नहीं रह सकता क्योंकि ये रणवीर सिंह मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं और उनके साथ फिर से काम करना एक अलग अनुभव था। इस दिग्गज @ranveersingh के साथ वास्तव में बहुत बड़ी चीज के लिए शूट किया। मेरे जीवन के इस विशेष प्रोजेक्ट के बारे में और अधिक साझा करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।”

”जल्द ही बताऊंगा।देखते रहिए उन्होंने मेरी बहुत सारी तारीफ की और सेट पर उनकी एनर्जी दूसरे ही लेवल पर थी। इस बड़े प्रोजेक्ट पर उनके साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात थी, मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। ”

गौरतलब है कि राज अनादकट ने टप्पू के किरदार के बाद लोगों के मन में एक अलग जगह बना ली है। अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से राज ने दुनियाभर में लोगों का दिल जीता। राज साल 2017 में भव्य गांधी की जगह आए थे। भव्य गांधी राज से पहले टप्पू का किरदार निभा रहे थे।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा कॉमेडी शो है, जिसे घर-घर में पसंद किया जाता है। शो का हर एक किरदार अपने आप में खास है।गोकुलधाम सोसायटी में छोटे से लेकर बड़े तक दर्शकों को गुदगुदाने का काम करते हैं। यही कारण है कि शो 14 साल बाद भी उतना ही लोकप्रिय है।

शो में कई कलाकार आए और गए, लेकिन जो नहीं बदला वो है शो का कॉमेडी कन्टेंट। शो में बीते कई समय से दयाबेन नहीं हैं, लेकिन अन्य किरदार दर्शकों को उनकी कमी का एहसास नहीं होने देते। हालांकि जल्द ही दयाबेन शो में वापस आ रही हैं। इस बात की जानकारी खुद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दी है।