Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: के जेठालाल यानि दिलीप जोशी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। 26 मई 1968 को जन्में दिलीप जोशी ने पढ़ाई तो इकोनॉमिक से की लेकिन उसे बीच में छोड़ एक्टिंग की तरफ मुड़ गए थे। वो गुजराती थियेटर से जुड़कर अभिनय करने लगे। बाद में उन्होंने गुजराती फिल्मों और फिर हिंदी धारावाहिकों में काम करना शुरू किया था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके पास कोई काम नहीं था। दिलीप जोशी डेढ़ सालों तक बेरोजगार रहे थे।
1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया से दिलीप जोशी ने हिंदी अभिनय जगत में अपनी शुरुआत की थी। सलमान खान और भाग्यश्री की इस फिल्म में दिलीप जोशी ने उनके नौकर रामू का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया गया था।
इसके बाद दिलीप जोशी को कई हिंदी धारावाहिकों में काम मिलता गया। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब वो बेरोजगार हो गए थे। इसका जिक्र उन्होंने बीबीसी की दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था, ‘ऐसा नहीं है कि आपका एक रोल हिट हो गया तो आगे ज़िंदगी भर आपको काम मिलता रहेगा। जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा मुझे मिला, उसके पहले एक डेढ़ साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था। जो सीरियल थी वो बंद हो गई थी, नाटक का काम बंद था।’
उन्होंने आगे बताया, ‘ मेरे पास बिल्कुल काम नहीं था। वो जो समय था मेरा… काफी संघर्ष किया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इस उम्र में अब कौन सी लाइन पकड़े। लेकिन भगवान की कृपा से ये सीरियल मिल गया।’
दिलीप जोशी बेरोजगार थे लेकिन जब उन्हें जेठालाल का किरदार सुनाया गया तो उन्हें लगा कि वो किरदार में फिट नहीं हो पाएंगे इसलिए वो सीरियल नहीं करना चाहते थे। निर्देशक असित कुमार मोदी ने उन्हें इस किरदार को करने के लिए मनाया था।
दिलीप जोशी ने बताया, ‘जब असित भाई ने मुझे बताया कि वो तारक मेहता बना रहे हैं तो मैं बहुत रोमांचित हो गया। उन्होंने मुझे चंपकलाल और जेठालाल में से कोई एक चुनने का ऑफर दिया। मैंने कहा कि मैं चंपक लाल तो लगूंगा नहीं, जेठालाल भी नहीं लगूंगा क्योंकि असली कहानी में जेठालाल का किरदार दुबला पतला है, और चार्ली चैपलिन जैसी उसकी मूंछें हैं।’
दिलीप जोशी ने असित कुमार मोदी से कहा था कि वो इस किरदार में फिट नहीं हो पाएंगे। लेकिन असित कुमार को पूरा यकीन था कि दिलीप जोशी ही इसे सही से कर पाएंगे। उन्होंने कहा था, ‘मुझे पूरा यकीन है आप जो भी किरदार करेंगे, अच्छा करेंगे।’ उनकी बात सुन दिलीप जोशी तारक मेहता शो में जेठालाल का किरदार निभाने के लिए राजी हो गए थे।